बलौदा बाजार

द्वितीय सोपान जाँच शिविर
12-Jan-2025 2:38 PM
द्वितीय सोपान जाँच शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 जनवरी।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ जिला संघ बलौदाबाजार के आदेशानुसार स्थानीय संघ बलौदाबाजार के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला आयुक्त आर. के. टंडन के मार्गदर्शन में 6 जनवरी से 10 जनवरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू में द्वितीय सोपान जाँच शिविर सम्पन्न हुआ। 

इसके समापन समारोह के अवसर पर आयोजित विशाल शिविर ज्वाल कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त हिमांशु भारतीय, जिला आयुक्त गाइड वंदना तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष पीयूष मिश्रा, निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामाधार पटेल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला आयुक्त आर. के. टंडन, जिला संगठन आयुक्त सूरज कसार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू व्याख्याता मुंशीराम साहू राजेश कुमार साहू की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर स्काउट्स/गाइड्स द्वारा सुवा, करमा, डांडिया, पंथी, राउत नाचा, हमर बलौदाबाजार आदि की प्रस्तुति दी गई। उद्बोधन एवं आशीर्वचन में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर के टंडन ने कहा- स्काउट/गाइड के गतिविधि व्यावहारिक एवं जीवनोपयोगी है तथा इसमें प्रत्येक स्कूलों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाना चाहिए। निवर्तमान अध्यक्ष रामाधार पटेल ने स्काउटिंग से जुडक़र समग्र विकास करने पर प्रकाश डाला। जिला कोषाध्यक्ष पीयूष मिश्रा ने अपने स्काउटिंग अनुभव साझा करते हुए चरित्र निर्माण और नेतृत्व कौशल गुण विकास का माध्यम बताया। जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय ने कहा- कक्षागत विषय के अलावा प्रत्येक विद्यार्थियों को स्काउट, एनसीसी, एनएसएस,या स्पोर्ट चयन अनिवार्यत: चुनने चाहिए तथा इसे संकुल स्तर पर आयोजित कर अधिकतम लोगो तक पहुंचाए ताकि समाज स्काउट/गाइड से लाभान्वित हो। राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी ने स्काउटिंग विषयों पर स्काउट/गाइड से अनुभव साझा कराते हुए, बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

इस शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू से 14 स्काउट/गाइड, शासकीय हाई स्कूल नयापारा से 14 स्काउट/गाइड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ताराशिव से 14 स्काउट/गाइड, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रसेड़ी से 12 स्काउट/गाइड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रसेड़ा से 10 स्काउट/गाइड तथा टाटा डी. ए. व्ही स्कूल सोनाडीह से 10 स्काउट/गाइड कुल 74 स्काउट्स/गाइड्स उपस्थित रहे। यह सम्पूर्ण शिविर शिविर संचालक एवं जिला सचिव जगदीश कुमार साहू के संचालन में गाइड शिविर संचालक गीता ध्रुव, सहायक संचालक गंगाराम वर्मा, भरत लाल साहू धनेश वर्मा, अरविंद चौहान, हरिसिंह सूर्यवंशी के कुशल संचालन में सम्पन्न हुआ। जिसमें प्रशिक्षण के दौरान आंदोलन का ज्ञान, प्रतिज्ञा, नियम, प्रार्थना, झंडा गीत, फंडामेंटल, सीटी का संकेत, यूनीफार्म, ध्वज शिष्टाचार, टोली विधि, खोज चिन्ह, गाँठे, मार्च पास्ट, दिशा ज्ञान, कम्पास, आग, बी पी सिक्स, योगा, चिन्ह, सैल्यूट, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, हाईक, ध्वज की जानकारी, टेंट पीचिंग, कुकिंग आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया। 

समापन समारोह के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू के प्राचार्य बी. आर. श्रेय द्वारा समस्त स्काउट्स/गाइड्स के लिए विद्यालय की ओर से भोजन की व्यवस्था किया गया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश कुमार साहू ने तथा आभार प्रदर्शन मुंशीराम साहू ने किया।
 


अन्य पोस्ट