बलौदा बाजार

11 को विधायक साव करेंगे पेंशनरों का सम्मान
10-Jan-2025 3:00 PM
11 को विधायक साव करेंगे पेंशनरों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 10 जनवरी। भाटापारा पेंशनर्स एसोसिएशन भाटापारा की मासिक बैठक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 11 जनवरी 2024 को गायत्री मंदिर परिसर सभागार में12 बजे होंगी, तीर्थ यात्री पेंशनरों का स्वागत, सम्मान विधायक इंद्र साव करेंगे, सदस्यता अभियान की समीक्षा, माह जनवरी में जन्म लिए साथिओं की बधाई, स्थानीय समस्याओं का जैसे जीवन प्रमाण देने के बाद पेंशन बाधित होना पर संगठन स्तर पर कार्रवाई, सदस्यों के सुझाव के अनुसार 2 बजे समापन बाद बाल योगी विष्णु अरोरा के सत्संग लाभ हेतु कल्याण क्लब हेतु प्रस्थान करेंगे अत: समय का विशेष ख्याल रखे द्य उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा सचिव यूआर साहू ने संयुक्त रूप से दी है।


अन्य पोस्ट