बलौदा बाजार

समाज को नई दिशा देने का आह्वान
10-Jan-2025 2:44 PM
समाज को नई दिशा देने का आह्वान

कुर्मी क्षत्रिय समाज बलौदाबाजार राज की प्रथम क्षेत्रीय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 10 जनवरी।
मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज बलौदाबाजार राज की प्रथम क्षेत्रीय बैठक ग्राम इकाई रावन में भव्य आयोजन के साथ सम्पन्न हुई। इस बैठक में समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के पुरोधाओं के छायाचित्र पर माल्यार्पण, राज गीत और कुर्मी गौरव गान के साथ की गई। इसके बाद ग्राम प्रमुखों का सम्मान कर बैठक का विधिवत शुभारंभ हुआ।

बैठक में समाज से जुड़े 6 महत्वपूर्ण प्रकरणों पर चर्चा और सुनवाई की गई। इस दौरान समाज के संरक्षक टेशू लाल धुरंधर, धर्मेंद्र सरसिहा और नरेंद्र कश्यप ने अपने उद्बोधन में कुर्मी समाज के गौरवपूर्ण इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज को एकजुट रहने और प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया।

कुर्मी समाज की पहली महिला राजप्रधान सुनीता वर्मा ने अपने उद्बोधन में समाज के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। 
उन्होंने कहा, समाज ने मुझे जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, उसके लिए मैं सभी स्वजातीय बंधुओं का आभार व्यक्त करती हूं। मैं सभी से अपील करती हूं कि समाज के उत्थान के लिए हम सब मिलकर कार्य करें और कुर्मी समाज को नई दिशा प्रदान करें।

उन्होंने आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाले राज अधिवेशन के स्थान की घोषणा करते हुए बताया कि यह भव्य आयोजन ग्राम झीपन में आयोजित किया जाएगा।
बैठक के दौरान समाज के संरक्षक, सलाहकार, उपराजप्रधान, राजमंत्री, राज कार्यकारिणी, महिला प्रमुख, युवा प्रमुख, क्षेत्र प्रमुख, और ग्राम प्रमुखों ने समाज के विकास और एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने समाज के युवा वर्ग को शिक्षा, रोजगार और स्वावलंबन की दिशा में आगे बढऩे का आह्वान किया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिव प्रदीप बघमार और नरेश धुरंधर ने किया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों और मातृशक्ति ने समाज के विकास हेतु अपने विचार प्रस्तुत किए।
बैठक में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु और मातृशक्ति उपस्थित थे। सभी ने समाज के उत्थान के लिए अपना संकल्प व्यक्त किया। 

इस आयोजन की जानकारी मीडिया प्रभारी महेश वर्मा और मनु लाल वर्मा ने साझा की।
बैठक में लिए गए निर्णयों के तहत आगामी राज अधिवेशन को सफल बनाने और समाज के उत्थान के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी।
कुर्मी समाज की इस बैठक ने समाज के सदस्यों में नई ऊर्जा का संचार किया और एकता व विकास के नए आयाम स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई।
 


अन्य पोस्ट