बलौदा बाजार

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत-शिवरतन
09-Jan-2025 2:22 PM
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत-शिवरतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 9 जनवरी। भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा मोपका में स्वर्गीय रामनाथ वर्मा महाविद्यालय सम्मान समारोह और वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत को विश्व सिरमौर बनाने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की जरूरत है। शिक्षण संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों तक पहुंचाना सुनिश्चित करना होगा। शिक्षण संस्थाओं को नवाचार को बढ़ावा देकर छात्रों को रचनात्मक सोच के लिए प्रोत्साहित करना होगा।

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवरतन शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए समर्पित होकर अध्ययन करना चाहिए, जिससे उनका कैरियर उज्ज्वल हो सके।

 शिवरतन शर्मा ने कहा कि देश की बागडोर आने वाले समय युवा ही संभालेंगे, इसलिए उन्हें हर तरह की खुबियों से परिपूर्ण रहना होगा। उन्हे अपने अंदर पढ़ाई के साथ-साथ नेतृत्व क्षमता और अपनी सांस्कृतिक विरासत को भी साथ लेकर चलना होगा।

उन्होंने बताया कि स्कूल शिक्षा के बाद महाविद्यालय स्तर की शिक्षा हर विद्यार्थी के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। महाविद्यालयीन शिक्षा के दौरान ही छात्र-छात्राओं के भविष्य की दिशा तय होती है।

शिवरतन शर्मा ने महाविद्यालय संस्था को आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया। इसअवसर राकेश तिवारी, मथुरा यदु, देवक साहू, संकेत अग्रवाल, सालिक राम वर्मा, चेतन वर्मा, डॉ. योगेंद्र ठाकुर, प्राचार्य अभिलाषा सैनी,, महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पालकगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट