बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 9 जनवरी। गिधौरी पुलिस ने शासकीय नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी द्वारा इंडियन आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख लेकर ठगी की गई थी।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी राहुल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी सूरज पटेल बलौदा (हसुवा) थाना गिधौरी द्वारा इंडियन आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर 22 दिसंबर 22 को फोन-पे के माध्यम से 50,000 एवं मई 2023 में नगदी 1,50,000 कुल 2,00,000 प्रार्थी से लिया गया था। नौकरी नहीं लगने पर प्रार्थी द्वारा पैसा वापस मांगने पर आरोपी द्वारा पैसा वापस नहीं दिया जा रहा था।
प्रार्थी की लिखित आवेदन पर थाना गिधौरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सूरज पटेल को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा इंडियन आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी से अलग-अलग किस्त में कुल 2,00,000 रु. लेना स्वीकार किया गया।
आरोपी को 7 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।


