बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 8 जनवरी। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में 35वां सडक़ सुरक्षा माह 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत जिले में 4 से 31 जनवरी तक सडक़ सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत सडक़ सुरक्षा माह के तीसरे दिन सिमगा नगर एवं भाटापारा शहर में हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गई। इस रैली का उद्देश्य हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने एवं अधिक से अधिक लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना है। पुलिस टीम द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन कर सिमगा नगर एवं भाटापारा शहर के सभी प्रमुख मार्ग एवं चौक-चौराहा का भ्रमण किया गया एवं लोगों से मोटरसाइकिल चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की अपील की गई। जिला बलौदाबाजार यातायात पुलिस की अपील सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन आवश्यक है, इससे आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चालन किया जाएगा, जिले में सुरक्षित परिवहन के लिए आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक है।


