बलौदा बाजार

ब्लैकमेलिंग कर मांग रहा था 25 लाख, धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
07-Jan-2025 2:45 PM
ब्लैकमेलिंग कर मांग रहा था 25 लाख, धमकी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 7 जनवरी।
बलौदाबाजार में 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। एक महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कुछ बदमाशों ने ठगी कर ली। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जिले में एक महिला से 25 लाख रुपये की उगाही और धमकी देने वाले आरोपी को कसडोल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने महिला से चेक पर हस्ताक्षर करवाने के बाद लगातार धमकियां देकर पैसे की मांग कर रहा था।

पुलिस ने मामले में तुरंत एक्शन लिया है। घटना की शिकायत महिला ने 2 जनवरी को थाने में की थी। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे कई बार फोन करके मारपीट और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.।

ऐसे की थी 25 लाख रुपये की उगाही
कसडोल थाना क्षेत्र की एक महिला ने 2 जनवरी को पुलिस के पास रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसे पैसे की जरूरत थी, जिसके चलते उसने इंडियन बैंक कसडोल से तीन लाख रुपए का लोन लिया। बैंक ने महिला को 1 लाख रुपए नगद और 2 लाख रुपए का डीडी और चेक बुक दिया। इस दौरान दिलीप दास मानिकपुरी नामक व्यक्ति ने लोन दिलाने में मदद का भरोसा दिया. लेकिन, उसने महिला को धोखे में रख तीन चेक पर हस्ताक्षर करवाए और चेक अपने पास रख लिए। इसके बाद आरोपी ने महिला से 25 लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। जब महिला ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने बार-बार फोन कर धमकियां दीं। उसने कहा कि पैसे नहीं देने पर वह महिला की तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा। आरोपी ने मारपीट करने की भी धमकी दी।

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
महिला की शिकायत पर कसडोल पुलिस ने बीएनएस की धारा 308(2) और 66(ई), आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 42 वर्षीय आरोपी दिलीप दास मानिकपुरी, निवासी ग्राम साबर, को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को 5 जनवरी को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।

जिले में पहले भी हो चुके हैं ऐसे मामले
हाल ही में बलौदाबाजार में वसूली, धमकी के कई मामले सामने आए हैं, इसमें सेक्स एक्सटॉर्शन का एक बड़ा मामला सामने आया था। इसमें नेता, वकील, पुलिसकर्मी और पत्रकार शामिल थे। मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
 


अन्य पोस्ट