बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जनवरी। जिला मुख्यालय में 16 से 26 जनवरी तक होने वाले ग्यारह दिवसीय गणपति महायज्ञ को लेकर यज्ञ स्थल दशहरा मैदान में यज्ञ समिति के सदस्यों एवं नगर के प्रबुद्धजनों, धर्मप्रेमियों ने बैठक कर महायज्ञ की तैयारी तथा उससे जुड़े सभी कार्यक्रमों पर चर्चा के साथ यज्ञ स्थल में निर्माणाधीन यज्ञ मंडप का जायजा लिया एवं यज्ञ स्थल को सुंदर हराभरा बनाने पौधरोपण भी किया।
महायज्ञ में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम दिवस 16 जनवरी को वेदी पूजा कलश पूजा प्रात: 9 बजे से प्रारम्भ हो जाएगा। दोपहर एक बजे संगीतमय कलशयात्रा गायक दीपक केशरवानी के साथ के पश्चात प्रसाद वितरण, द्वितीय दिवस 17 जनवरी से प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक यज्ञ पुन: दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक, यज्ञ तत्पश्चात आरती उसके बाद कथा प्रवचन भजन जैसे मनमोहक ज्ञानवर्धक मंचीय कार्यक्रम संध्या 6 से रात्रि 9 बजे तक प्रतिदिन आयोजित होना है जिसमें 17-18 जनवरी को आराध्या देवी कथावाचिका उरला छ ग, 19 जनवरी को संध्या परमपूज्य शंकराचार्य के शिष्य इंदुभवानंद महाराज एवं मदकू द्वीप के महंत राम स्वरूप दास महाराज का आशीर्वचन सुनने का सौभाग्य क्षेत्रवासियों को प्राप्त होगा
20 जनवरी को अशोक शास्त्री धमतरी, 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ भाटापारा के प्रसिद्ध भजन गायक दीपक केशरवानी के अलावा 22 जनवरी को श्याम सेवा मंडल द्वारा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या के एक वर्ष पूर्ण होने पर बाहर से आये भजन गायकों के मधुर भजन संगीत, 23-24 जनवरी को वृंदावन से अदिति किशोरी द्वारा कथावाचन, 25 जनवरी को सुंदरकांड पाठ समिति रावन द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ झांकी के साथ एवं 26 जनवरी को महायज्ञ के अंतिम दिवस पूर्णाहुति पश्चात दोपहर 1बजे कलश विसर्जन यात्रा गायक दीपक केशरवानी के साथ उसके पश्चात भोग भंडारा प्रसादी वितरण के साथ महायज्ञ का समापन होगा।
समिति के सदस्यों ने सभी क्षेत्रवासियों से कलशयात्रा समेत सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर विश्व कल्याण सर्वजन हितार्थ होने जा रहे इस परमपुण्य महायज्ञ की सकारात्मक ऊर्जा का लाभ लेने तथा तन मन धन से यथोचित सहयोग करने का आह्वान किया है।
बैठक में पूर्व नपा अध्यक्ष अशोक जैन टेशुलाल धुरंधर योगेश अग्रवाल समिति के संरक्षक प. द्वारिका प्रसाद शास्त्री महेंद्र वर्मा मोतीराम वर्मा श्यामसुंदर केशरवानी सुरेन्द्र जायसवाल प्यारेलाल सेन प्रेमनारायण केशरवानी मोरध्वज श्रीवास्तव खोडश राम कश्यप समिति के अध्यक्ष विवेक आनंद तिवारी सचिव सपन केशरवानी सह सचिव विनय गुप्ता कोषाध्यक्ष लक्षमेंद्र अग्रवाल सह कोषाध्यक्ष संजयनारायण केशरवानी व्यवस्थापक शिवप्रकाश तिवारी कृष्णानंद अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक तिवारी राजेश केशरवानी नीलम दीक्षित महेश ठाकुर गजेंद्र देवांगन नवनीत अग्रवाल आयुष बरनवाल अशोक गुप्ता लाला ठाकुर कृष्णा राजपूत वीरेंद्र शर्मा कृष्णकुमार वर्मा अक्षर अग्रवाल योगेश शुक्ला दीप बाजपेयी प्रमोद शुक्ला गार्गी शंकर बाजपेयी रवि यादव राहुल सोनी इत्यादि अन्य उपस्थित रहे।


