बलौदा बाजार

महात्मा गांधी की प्रतिमा सत्य, अहिंसा और उनके आदर्शों की प्रेरणा को हमेशा जीवंत रखेगी-इन्द्र साव
02-Jan-2025 3:26 PM
महात्मा गांधी की प्रतिमा सत्य, अहिंसा और उनके आदर्शों की प्रेरणा को हमेशा जीवंत रखेगी-इन्द्र साव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 2 जनवरी। ग्राम अकलतरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आदम कद प्रतिमा का अनावरण विधायक इन्द्र साव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश यदु, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि झाडूराम यदु, पूर्व सरपंच थे। साथ ही विधायक द्वारा विभिन्न विकास कार्य के लिए भूमिपूजन किया गया, विद्यालय परिसर में पेवर ब्लॉक समतलीकरण का लोकार्पण भी किया गया।

 विधायक इन्द्र साव ने उद्बोधन में कहा बापू की यह प्रतिमा सत्य, अहिंसा और उनके आदर्शों की प्रेरणा को हमेशा जीवंत रखेगी। देश की युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने महात्मा गांधी के विचार को आत्मसात करना जरूरी है।

रमेश यदु ने कहां कांग्रेस की प्राथमिकता हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, बेेसहारा, असहाय की सेवा करना है और इसी उद्देश्य को लेकर दलगत राजनीति से उपर उठकर विधायक द्वारा गांव के विकास को प्राथमिकता दी गई है।यह हमारे लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम को जनपद उपाध्यक्ष सुरेन्द्र यदु, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने संबोधित किया। इस अवसर पर विमला यदु पूर्व सरपंच, ज्वाला प्रसाद घृतलहरे पूर्व सरपंच, संतोष नेता पूर्व सरपंच, दुर्गा यदु पंच, राधेश्याम धु्रव विधायक प्रतिनिधि, दिलीप साहू पूर्व अध्यक्ष शाला विकास समिति, सत्यजीत शेण्डे, आकिब मेमन, राजकुमार सोनवानी, विश्राम धु्रव, समय लाल साहू, शिव यदु, तिहारू कुर्रे, राधेश्याम धु्रव, मनहरण साहू, विनोद धु्रव, शेषनारायण यदु, दिलीप साहू, दिनेश साहू राजू वर्मा, मोहन धु्रव, सीरिज पाटले, अजय मिरी, मंतराम सतनामी, संभू धु्रव सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट