बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 27 दिसंबर। संयंत्र प्रमुख राजेश शंकर एवं मानव संसाधन प्रमुख करन मिस्त्री के मार्गदर्शन में अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा मातृ एवं शिशु कल्याण परियोजना अंतर्गत ग्राम चुचरुंगपुर प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम चुचरुंगपुर, ओरासी, छिराही एवं गाडाभाठा के कुल 36 बच्चो एवं माताओ की भागीदारी रही कार्यक्रम में 80 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही।
इस कार्यक्रम में बच्चो का स्वास्थ माप दंड का जांच कर बेहतर स्वास्थ विषय पर जागरूक किया गया तथा सभी प्रतिभागियो को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अल्ट्राटेक प्रबंधन से सीएसआर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव एवं सीएसआर अधिकारी ज्योस्तना पति एवं रंजय पाण्डेय और सीएसआर टीम से सुरेन्द्र कुमार यादव, द्वारिका प्रसाद ,ताराचंद वर्मा, रमा वर्मा एवं टोपेश्वर मानिकपुरी की भागीदारी रही।
ग्राम चुचरुंगपुर, ओरासी, छिराही एवं गाडाभाठा की कुल 8 मितानिन तथा मितानिन प्रमुख ने माताओ एवं बालको को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु सुनिश्चित किया स्वयं भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।
कार्यक्रम में आयुष केंद्र के आरएचओ नारायण प्रसाद वर्मा एवं सीएचओ इंदु सुर्यवंशी तथा पदमनी मारकण्डेय ने उपस्थित माताओ को एवं बालको को स्वास्थ विकास के विभिन्न पहलुओं से अवगत किया सी एस आर प्रमुख विनोद श्रीवास्तव ने भविष्य में स्वास्थ विकास सम्बन्धी सभी जांच एवं टिके लगाने हेतु प्रेरित किया।
एवं ज्योस्तना पति ने सफलतापूर्वक मंच संचालन करते हुए बच्चो एवं माताओ को अच्छे स्वास्थ के प्रति जागरूक किया ।


