बलौदा बाजार

सडक़ दुर्घटनाओं पर आंकड़ों में इतना फर्क
26-Dec-2024 8:50 PM
सडक़ दुर्घटनाओं पर आंकड़ों में इतना फर्क

एक बरस के आंकड़े ही 5 बरस से अधिक!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 26 दिसंबर। सडक़ दुर्घटनाओं को लेकर बलौदाबाजार पुलिस विभाग के आंकड़े सवालों के घेरे में आ गए।

बोर्ड के दावे और सच्चाई-विभागीय बोर्ड का दावा माने, तो 5 वर्षों में 541 दुर्घटनाएं, 287 मौतें और 449 घायल हुए हैं। पुलिस का आधिकारिक आंकड़ा 2024 का 25 दिसंबर को जारी किया गया। इसके मुताबिक जिले में 618 दुर्घटनाएं, 270 मौतें, 447 घायल हुए हैं। दुर्घटना से संबंधित आंकड़ों की बात करें तो 2023 में 541 दुर्घटनाएं, 287 मौतें और 449 घायल हुए थे।

इस संबंध में जिला पुलिस के यातायात विभाग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने कहा -इस मामले में जानकारी नहीं है, साथ ही कहा कि यह लिपिकीय त्रुटि हो सकती है, मैं इसकी जानकारी लेता हूं।

दावा-कार्रवाई से मौत के आंकड़ों में आई कमी-पुलिस विभाग की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नशेड़ी वाहन चालकों के ऊपर हुई सख्त कार्रवाई के कारण मौत के आंकड़ों में कमी आई है। आंकड़ों की तुलना 2023 से किया जा रहा है, जबकि दुर्घटनाओं की आंकड़ों की बात करें, तो 2023 के तुलना में दुर्घटनाओं की संख्या 2024 में ज्यादा है। वहीं, कार्रवाई भी की बात करें, तो पुलिस की तरफ से 875 नशेड़ी वाहन चालकों पर कार्रवाई का 90 लाख रुपए की वसूली कोर्ट के माध्यम से की गई।  292 वाहन चालकों पर ओवर स्पीड पर कार्रवाई की गई। खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने वाले 190 वाहन चालकों और 75 नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

बोर्ड के अनुसार, पिछले 5 वर्षों में कुल 541 सडक़ दुर्घटनाओं में 287 मौतें और 449 लोग घायल हुए हैं, वहीं, पुलिस विभाग ने आधिकारिक जानकारी दी है, जिसमें केवल 2024 में ही 618 दुर्घटनाओं, 270 लोगों की मौत और 447 लोगों के घायल होने की बात कही गई।


अन्य पोस्ट