बलौदा बाजार

गार्डन की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश, सद्भावना की ली शपथ
25-Dec-2024 3:20 PM
गार्डन की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश, सद्भावना की ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 25 दिसंबर।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसम्बर को जिले में सुशासन दिवस मनाया गया। 
इस अवसर पर जिला मुख्यालय बलौदाबाजार स्थित गार्डन चौक में सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया,  जिसमें प्रदेश के राजस्व मंत्री व कलेक्टर दीपक सोनी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी व नगरवासी शामिल हुए। 

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित सद्भावना दौड़ प्रात: 6.30 बजे गार्डन चौक से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्ग बस स्टैंड से आगे बिरजू हॉस्पिटल से यू टर्न लेकर महामाया मंदिर के सामने से होते हुए पुन: गार्डन चौक में सम्पन्न हुई। इसके पश्चात चौक के गार्डन में साफ-सफाई कर स्वच्छता का सन्देश दिया गया। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा सहित अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री वर्मा ने उपस्थितों को सद्भावना की शपथ दिलाई।

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज भारत देश में सुशासन दिवस मनाया जा रहा है और सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटलबिहारी बाजपेयी के राज्य बनाने के निर्णय ने प्रदेश को गौरव प्रदान किया। बाजपेयी जी का जीवन प्रेरणा से भरा है।वे एक कवि, लेखक विचारक और कुशल राजनेता थे। बाजपेयी के जीवनी को पढऩे से जीवन में ऊर्जा का संचार होता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में  काम कर रही है।

इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, भूपेंद्र अग्रवाल मिथलेश डोंडे, एसडीएम  अमित गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट