बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 24 दिसंबर। ग्रामीण क्षेत्रों का विकास ही हमारे विकसित भारत का आधार है। सडक़, बिजली, पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने के लिए 01 वर्षों में डबल इंजन भाजपा सरकार द्वारा अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की गई है और आगे भी यह विकास यात्रा दोगुनी रफ्तार से जारी रहेगी। उक्त बातें भाटापारा विधानसभा के ग्राम अलेसुर, बीजाभाट एवं खैरी में लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण कर उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने ग्रामवासियों से कही।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की जनता की आकाँक्षाओं अनुरूप कार्य किये जा रहें हैं। ध्रुव गति से अधोसंरचना विकास के साथ ही मूलभूत सुविधाओं जैसे सडक़, बिजली, पानी जैसी आवश्यक सुविधाओं पर भी जमीनी स्तर पर कार्य किये जा रहें हैं, जिसका सकारातमक परिणाम दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी में किये वादों को पूरी प्रतिबद्धता से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। वहीं कल्याणकारी योजनाओं से जनता के जीवन स्तर को भी बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज हर क्षेत्र में विकास कार्यों की सौगात जनता को मिल रही है इससे क्षेत्र के विकास के साथ ही छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को भी गति मिल रही है।
शासकीय प्राथमिक शाला दीर्घकालीन मरम्मत कार्य बीजाभाट, शासकीय प्राथमिक शाला आहाता निर्माण बीजाभाट, महामाया भवन अलेसुर, शासकीय प्राथमिक शाला दीर्घ कालीन मरम्मत कार्य अलेसुर, जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी टंकी निर्माण लोकार्पण अलेसुर, निषाद समाज सामुदायिक भवन खैरी विकास कार्यों का शिवरतन शर्मा द्वारा लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, सुरेश यदु, सरपंच अलेसुर लक्ष्मी टेक राम यदु, सरपंच खैरी गंगा बाई फगुआ डहरे,अमर ध्रुव, सुखीराम निषाद, सुमित यदु, सहित ग्राम में पंचगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


