बलौदा बाजार

आरएसएस का 7 दिनी प्रशिक्षण शिविर
23-Dec-2024 3:09 PM
आरएसएस का 7 दिनी प्रशिक्षण शिविर

भाटापारा, 23 दिसंबर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बलौदा बाजार सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन भाटापारा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर सुरजपुरा रोड में आयोजित किया गया हैं। जिसका उद्घाटन भारत माता के छाया चित्र पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया। 

इस अवसर पर जिला कार्यवाह शालीन साहू, वर्ग कार्यवाह सेवानिवृत्त प्राचार्य जय नारायण केशरावानी तथा मुख्य वक्ता प्रांत शारिरिक शिक्षण प्रमुख विश्वास जलताड़े उपस्थित रहे। वर्ग संचालन के लिए मुख्य शिक्षक भीषमदेव सोनवानी, बौद्धिक शिक्षण प्रमुख प्रेमसिंग वर्मा, सह बौद्धिक शिक्षण प्रमुख हरदयाल साहू वर्ग व्यवस्था प्रमुख रविन्द्र शर्मा तथा सह व्यवस्था प्रमुख बिहारी लाल अग्रवाल है। 

वर्ग में पूरे जिले के विभिन्न ग्रामों तथा बस्तीयों से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक इस प्रशिक्षण वर्ग में उपस्थित हैं।


अन्य पोस्ट