बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 दिसंबर। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सिरियाडीह प क्र.602 में शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं उप संचालक कृषि दीपक नायक के मार्गदर्शन में कृषक सम्मान सह संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ कृषक बलदाऊ प्रसाद साहू का प्राधिकृत अधिकारी रामशंकर साहू के द्वारा श्रीफल,गमछा एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया।
इसी तारतम्य में सहकारिता एवं कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। किसानों को धान उपार्जन केंद्र एटीएम के माध्यम से 10 हजार रूपये लेन देन करने, पराली नहीं जलाने, रबी फसल में शून्य प्रतिशत पर केसीसी लोन, धान के बदले दलहन, तिलहन,फसल लेने का आग्रह किया गया।
इस दौरान सोमेश्वर लहरें ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, विनोद नवरंग ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, गोविंद पटेल समिति प्रबधक उत्तम केवट,रमेश पटेल कंप्यूटर ऑपरेटर गौरी शंकर साहू,मनहरण साहू, राजकुमार साहू गायत्री पटेल, कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्मान प्राप्त कृषक तेरस लहरें, झुमुक लाल पटेल पतिराम पटेल महेंद्र केवट भीनी बाई साहू भूरी बाई साहू अशोक साहू शत्रुघन पटेल पंच राम केवट, दल साय केवट उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के संयोजन में वरिष्ठ कृषि अधिकारी बी प्रजापति का विशेष सहयोग रहा।


