बलौदा बाजार

पटवारी संघ तहसील शाखा बलौदाबाजार के अध्यक्ष बने टीकाराम
20-Dec-2024 3:04 PM
पटवारी संघ तहसील शाखा बलौदाबाजार के  अध्यक्ष बने टीकाराम

बलौदाबाजार, 20 दिसंबर। मंगलवार को राजस्व पटवारी संघ तहसील शाखा बलौदाबाजार की बैठक हुई। बैठक में तहसील शाखा के पदाधिकारियों का सर्वसम्मिति से चुनाव किया गया, जिसमें राजस्व पटवारी संघ तहसील शाखा बलौदाबाजार का अध्यक्ष टीकाराम यादव को चुना गया। भूमिका कनौजे को उपाध्यक्ष, शिवकुमार साहू को सचिव, ऋ तुराज साहू को कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री परसराम देवांगन को चुना गया। इसके अलावा संरक्षक धनेश बंजारे व भोजेंद्र ध्रुव को बनाया गया।  बैठक में तहसील के पटवारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। जिन्होंने संघ के पदाधिकारी की नियुक्ति पर बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट