बलौदा बाजार

देशी मदिरा जब्त, 2 बंदी
20-Dec-2024 2:59 PM
देशी मदिरा जब्त, 2 बंदी

बलौदाबाजार, 20  दिसंबर। आबकारी  टीम ने 200 पाव अवैध देशी मदिरा जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले में अवैध मदिरा परिवहन व भण्डारण पर लगातार कार्रवाई क़ी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को मुखबिर की सूचना पर  ग्राम भालूकोना में आरोपी सुमित कुर्रे एवं रविशंकर कुर्रे के द्वारा मोटर सायकल एच एफ डिललक्स में दो बैग में रखे 200 पाव करीब 36 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट