बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 15 दिसंबर। राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान 2024 का आयोजन रूपाली महतारी गुड़ी बहुउद्देशीय संस्था भिलाई एवं स्वसहायता समुह बीएमवाय उरला द्वारा वृन्दावन हाल सिविल लाइन में यह आयोजन किया गया।
संस्था की अध्यक्ष शांता छत्तीसगढिय़ा ने बताया कि यह सम्मान समारोह का द्वितीय वर्ष है, जिसमें मुख्य अतिथि अंजु देवांगन मेलबर्न आस्ट्रेलिया से पहुंची थी। छत्तीसगढ़ के विभिन्न विषय क्षेत्रों में सेवा दे रहे रत्नों को यह सम्मान छत्तीसगढ़ के पारम्परिक गहनें रूपीया और प्रमाण पत्र देकर किया गया।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में लोककला और गायन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाले युवा भरथरी कलाकार प्रांजल सिंह राजपूत को भी छत्तीसगढ़ धरोहर रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। प्रांजल सिंह राजपूत मुख्यत: मेहता नगर भाटापारा, जिला बलौदाबाजार के निवासी है। ये सम्भवत: छत्तीसगढ़ में पहले पुरुष युवा कलाकार है जो लोकगाथा भरथरी गायन करते है। कार्यक्रम में अतिथियों के समक्ष प्रांजल ने भरथरी गायन कर सभी का मन मोह लिया, उपस्थित जनसमूह ने प्रांजल के उज्जवल भविष्य हेतु बधाई और शुभकामनाएं भी दी।


