बलौदा बाजार
मोहल्लों से कचरा नहीं उठा
पटवारी संघ की 16 से ऑनलाइन कामों के बहिष्कार की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 दिसंबर। नगर पालिका के नियमित कर्मचारी और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाली स्वच्छता दीदियां अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं। इससे नगर पालिका का प्रशासनिक कामकाज सहित शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।
हड़ताल पर जा रहे नगर पालिका के कर्मचारी सुबह पालिका परिषद के समीप एकत्र हुए और प्रदेश व्यापी हड़ताल में शामिल होने रायपुर रवाना हुए। हड़ताल से राजस्व लोक निर्माण समाज कल्याण विभाग सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन जैसे महत्वपूर्ण कार्य हड़ताल की वजह से बधित हो गए हैं।
नगर पालिका कार्यालय में सन्नाटा पसरा गया। लोग अपने कामकाज को लेकर परेशान है। नियमित कर्मचारियों और स्वच्छता दीदियों की इस हड़ताल का सबसे बड़ा असर सफाई व्यवस्था पर पड़ रहा है। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम ठप होने से घरों से निकाल कचरा मोहल्ले में बिखरता रहा।
इधर, जिले में राजस्व विभाग के पटवारी ने संसाधनों की कमी को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ ही हड़ताल का ऐलान किया है। पटवारी संघ ने 15 दिसंबर तक ऑनलाइन कार्यों के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है। ऐसा न होने पर 16 दिसंबर से ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार और विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप छोडऩे का निर्णय लिया गया है।
पटवारी का कहना है कि वह निजी संसाधनों से ऑनलाइन कार्य कर रहे जिसमें भूमि रिकॉर्ड अपडेट फसल पंजीकरण स्वामित्व योजना समेत कई सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन शामिल है। सरकारी कार्यालय और उपकरणों की कमी से महत्वपूर्ण दस्तावेज की सुरक्षा भी खतरे में है।
स्वच्छता सर्वेक्षण पर पड़ेगा असर
शहर की सफाई व्यवस्था में यह ठहराव ऐसे समय आया है जब इसी महीने केंद्र सरकार की स्वच्छता सर्वेक्षण टीम शहर का दौरा करने वाली है। इस सर्वेक्षण में नगर पालिका की सफाई व्यवस्था का मूल्यांकन कर उसकी रैकिग की जाएगी। हड़ताल के चलते नगर पालिका की तैयारी पर सवाल खड़े हो गए हैं।
6 सूत्रीय मांगें बरसों से लंबित
नगर पालिका नियमित कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष प्रसून शर्मा ने बताया कि हमारी शासन से 6 सूत्री मांगे हैं।
जिसमें कर्मचारियों को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान करने नगरी निकायों में आलोट पेंशन योजना लागू करने छठवें एवं सातवें वेतनमान की एरियर्स राशि प्रदान करने अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र करने 10 वर्ष सेवा पश्चात अधिकारी कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति देने और निकायों में ठेका पद्धति को समाप्त कर ठेका कर्मचारियों को निकाय में शामिल करने की मांग शामिल है।
नगर पालिका में 45 नियमित सहित 65 स्वच्छता दीदियां
हड़ताल से परेशान नगरवासी प्रशासन से कर्मचारियों की मांगों पर विचार करने और समस्या का समाधान निकालने की बात कह रहे हैं। यदि जल्द ही कोई कदम नहीं उठाया गया तो शहर में सफाई और अन्य व्यवस्था की स्थिति और बिगड़ सकती है। बलौदाबाजार नगर पालिका में 45 नियमित कर्मचारी हैं। जिसमें स्वच्छता कमांडो 12 और सफाई कर्मचारी 25 शामिल हैं। वहीं मनी कंचन केंद्र और डॉट टू डोर कचरा कलेक्शन में लगे स्वच्छता दीदियो की संख्या 65 है।
स्वच्छता दीदियां बोलीं कम वेतन से गुजरा नहीं होता
स्वच्छता दीदियो में चार सूत्रीय मांगे रखी हैं, जिसमें कलेक्टर दर पर मानदेय सभी कर्मचारियों के पीएफ की कटौती साप्ताहिक अवकाश शनिवार को अवकाश निर्धारित 8 घंटे का कार्य समय शामिल है। स्वच्छता दीदियो का कहना है कि हम स्वच्छता कर्मचारी 2017 से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रहे हैं। कोरोना कल में जब सभी विभागों के अधिकारी अपने घरों में थे तब भी हम अपने परिवार की चिंता किए बिना इस काम को जारी रखे हुए थे। 7200 में गुजारा नहीं होता।


