बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 12 दिसंबर। गाली गलौज कर मारपीट करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा एक कार मालिक से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए मारपीट किया गय था। मारपीट करने के साथ-साथ आरोपियों द्वारा कार में भी तोडफ़ोड़ किया गया था।
प्रार्थी नरेंद्र सिंह ने थाना भाटापारा शहर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 9दिसंबर को वह अपने कार से हटरी बाजार जा रहा था, कि करीब 07.35 बजे पुराना हर्षद मिष्ठान भंडार के बाजू वाली गली भाटापारा के पास पीछे से एक बाइक में सवार तीन व्यक्तियों द्वारा उसे इशारा करके रोका गया और कार को रोकते ही तीनों मोटरसाइकिल सवारों द्वारा उसके पास आकर उसे अश्लील गाली गलौज कर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। उसने मना किया तो उसे जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किया गया तथा उसकी कार का शीशा में भी तोडफ़ोड़ कर दिया गया।
रिपोर्ट पर थाना भाटापारा शहर में धारा 296,115(2), 351(2), 191(1), 324(4), 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रकरण में शामिल तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा प्रार्थी से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करते हुए मारपीट करना एवं उसकी कार में तोडफ़ोड़ करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस जब्त किया गया है। आरोपियों विनोद कोसले उर्फ गोलू, प्रदीप डहरिया, आशीष कुमार धृतलहरे को 10 दिसंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।


