बलौदा बाजार

अभा सीमेंट वक्र्स फेडरेशन इंटक का हैदराबाद में वार्षिक अधिवेशन
10-Dec-2024 2:57 PM
अभा सीमेंट वक्र्स फेडरेशन इंटक का हैदराबाद में वार्षिक अधिवेशन

संजीव रेड्डी पुन: बने अध्यक्ष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 10 दिसंबर। अखिल भारतीय सीमेंट वक्र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया इंटक यूनियन की वार्षिक अधिवेशन हैदराबाद के नारायणगुडा मे स्थीत जी एस आर भवन में आहुत किया गया था। जिसमें पूर्व सांसद व इंटक यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम सम्माननीय संजीव रेड्डी ने अध्यक्षता किया। वहीं राष्ट्रीय महासचिव देवराज सिंह मुम्बई, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तुलसीदास सनाड्य के साथ राजस्थान के इंटक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केबिनेट मंत्री दर्जा राजेश्वर श्रीमाली जी आदि रहे ।

अखिल भारतीय सीमेंट वक्र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया इंटक यूनियन के इस वार्षिक सम्मेलन में पूरे देश भर के अलग अलग राज्यों के सीमेंट संयंत्रों के इंटक यूनियन के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। इस अधिवेशन में पहली पारी में औपचारिक अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात त्रैवार्षिक निर्वाचन के तहत पुन: हैदराबाद के पूर्व सांसद संजीव रेड्डी को सर्व सम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

ज्ञात हो कि अगली कड़ी में राष्ट्रीय महासचिव देवराज सिंह द्वारा अधिवेशन की मुख्य विषयों व उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए। सभा को मौखिक व लिखित प्रतियां भेंटकर सभी को अवगत कराया। वहीं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष तुलसीदास सनाड्य द्वारा वार्षिक लेखाा जोखा का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। जिसमें कोष में मद नहीं होने के साथ इस फेडरेशन के संबंधीत सभी संयंत्रों के इकाईयों में सक्रीय इंटक यूनियन के कर्मचारियों व युनियन पदाधिकारियों के द्वारा सदस्यता शुल्क व डोनेशन नहीं दिये जाने की समस्या व गैरजिम्मेदाराना कार्य पर चिंता व्यक्त करते हुए। यह जानकारी दिया।


अन्य पोस्ट