बलौदा बाजार
अग्निवीर हरीश का भव्य स्वागत
10-Dec-2024 2:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 10 दिसंबर। ग्राम पंचायत ढाबाडीह निवासी एवं पूर्व मंडी तौलया संघ अध्यक्ष स्व. मूलचंद साहू के सुपौत्र एवं भाटापारा कृषि उपज मंडी में कार्यरत तौलया मनहरण साहू के पुत्र तथा ग्राम पंचायत ढाबाडीह के पंच किरण साहू के पुत्र हरिश साहू के अग्निवीर थल सेना के ट्रेनिंग से पहली बार घर वापसी होने पर भव्य स्वागत किया गया। रेलवे स्टेशन भाटापारा से निवास स्थान ढाबाडीह तक फूल माला, गुदस्ता, डीजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासी रिश्तेदार एवं ईष्ट मित्रगण उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


