बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 दिसंबर। बलौदाबाजार जिले के भाटापारा में शनिवार को एक चौकीदार की लाश मिलने से हडक़ंप मच गया। सुमाभाटा मैदान से यह लाश बरामद हुई है।
सुबह सबसे पहले स्थानीय लोगों ने लाश को देखी, उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस की तफ्तीश में यह पता चला कि यह लाश चौकीदार राजेंद्र वर्मा की है। वह भाटापारा के निजी मिल में काम करता था।
सबसे पहले सुमाभाटा मैदान में स्थानीय लोगों ने राजेंद्र वर्मा के शव को देखा, जहां से शव बरामद हुआ है वहां खून के छींटे पड़े हुए थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जांच में यह पता चला है कि मृतक राजेंद्र वर्मा के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। सिर पर चोट के निशान मिलने से पुलिस आशंका जता रही है कि चौकीदार की हत्या की गई हो। पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से जांच कर रही है।
जैसे ही चौकीदार के शव मिलने की जानकारी मिली, बलौदाबाजार के एसपी विजय अग्रवाल, एडिशनल एसपी हेमसागर सिदार, फॉरेंसिक और साइबर सेल की टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया। फॉरेंसिक टीम सबूत एकत्र करने में लगी हुई है, वहीं साइबर सेल आसपास की डिजिटल गतिविधियों की गहन पड़ताल कर रही है। पुलिस इस केस की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में लगी हुई। आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी तलाशा जा रहा है। पुलिस ने एक जांच टीम बनाई है जो इसमें कार्रवाई कर रही है। स्थानीय निवासी का कहना है कि राजेन्द्र वर्मा एक ईमानदार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस की सही जांच से केस का जल्द निपटारा हो सकता है।
जल्द कार्रवाई की मांग
मृत चौकीदार के परिवार वालों ने इस केस में जल्द कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने जल्द इस केस में गहनता से जांच करने की मांग की है। इस घटना के बाद से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।


