बलौदा बाजार
भूमि आबंटन को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
08-Dec-2024 2:39 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 8 दिसंबर। तहसील साहू संघ सुहेला के सामुदायिक भवन के लिए भूमि आबंटन को लेकर तहसील कार्यालय सुहेला पहुंचकर साहू समाज के पदाधिकारियों द्वारा तहसीलदार के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें तहसीलदार द्वारा बहुत जल्दी भूमि प्रदान करने का आश्वस्त किया।
तहसील साहू संघ के अध्यक्ष सरोज कुमार साहू ने बताया कि बाहुल्य समाज को भवन नहीं होने के कारण बैठक करने पर बहुत सारी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। तत्काल इस विषय पर ध्यान देने की आवश्यकता है, जिसमें तहसील के बुधयारिन बाई साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ सुहेला, संतोषी साहू महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, भुनेश्वर साहू महामंत्री, पुनऊ साहू कोषाध्यक्ष, युगेश साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, प्रीतम साहू उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, कुंवर सिंह साहू उपाध्यक्ष मटिया परिक्षेत्र शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


