बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 8 दिसंबर। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा आगामी 13 जनवरी 2025 से प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए प्लास्टिक और डिस्पोजल के प्रयोग को पूर्ण रूप से बंद कर हरित कुंभ के प्रतीक के रूप में मनाये जाने के लिए कुंभ के आयोजन स्थल पर भेजने के लिए प्रत्येक घर से एक थाली एक थैला संकलन का अभियान देश भर में किया गया है।
इसी तारतम्य में शुक्रवार को कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा आशीर्वाद भवन में थाली और थैला भेंट करने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया, जिसमें पं. धीरेन्द्र मिश्रा एवं प्राची मिश्रा उपस्थित हुए। भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना के बाद पं. धीरेन्द्र मिश्र ने आयोजन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ से 50 हजार से अधिक थाली और थैला संकलित कर भेजने का लक्ष्य रखा गया है।
कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की ओर से सचिव पं. सुरेश मिश्र ने कहा कि यह महाकुंभ हरित कुंभ के नाम से जाना जाए इस हेतु अत्यंत सराहनीय प्रयास संघ के द्वारा किया जा रहा है। पर्यावरण के लिए इस तरह की जागृति अत्यंत आवश्यक है और हम समाज की ओर से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उपाध्यक्ष पं. राघवेन्द्र मिश्रा एवं कार्यकारिणी सदस्य पं. अजय अवस्थी ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया एवं अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर पुष्टिकर ब्राह्मण समाज ने भी उपस्थित होकर इस महादान के कार्यक्रम में थाली एवं थैला भेंट कर अपना अमूल्य योगदान दिया।
संस्था के अध्यक्ष पं. चन्द्र प्रकाश व्यास ने कहा कि हमारा यह सौभाग्य है कि इस महाकुंभ में हमारे समाज से योगदान दिया जा रहा है और आगे भी हम जो हमसे बन पड़ेगा यथाशक्ति सहयोग करेंगे, यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है। कार्यक्रम का सफल संचालन सहसचिव पं. रज्जन अग्निहोत्री ने किया एवं सम्पूर्ण सामग्री अतिथियों को प्रदान की।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य पं. शशिकांत मिश्र पुष्टिकर ब्राह्मण समाज से पं. जयकिशन जोशी, पं. धर्मेन्द्र ओझा, पं. विजय शंकर व्यास एवं पं. अशोक पुरोहित, वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष पं. अरविन्द ओझा, आदि उपस्थित रहे।


