बलौदा बाजार

विधायक ने किया अनेकों विकासकार्यों का भूमिपूजन
07-Dec-2024 2:37 PM
विधायक ने किया अनेकों विकासकार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 7 दिसंबर। क्षेत्र के विधायक इंद्र साव ने अपने 1 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया और उन्होंने अपनी सभी सभाओं में क्षेत्र की मतदाता जनता को विश्वास दिलाया कि उनके क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में इसका प्रत्यक्ष प्रमाण भी आप सभी के सामने दिखने लगेगा।विधायक इंद्र साव पिछले एक पखवाड़े से लगातार भाटापारा और सिमगा विकासखंड के विभिन्न विकास कार्यों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे है।  क्षेत्र के विधायक इंद्र साव पिछले लगभग 15 दिनों से लगातार अपने क्षेत्र की जनता की भलाई और उनकी मांगों को पूरा करने भाटापारा और सिमगा ब्लाक के दर्जनों गांव पहुंच कर विकासकार्यों का भूमि पूजन कर रहे है। जानकारी अनुसार विधायक साव अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता की मांगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उनकी मांगों को ना केवल पूरा कर रहे है, बल्कि गांव के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रहे है।

इसके पूर्व विधायक इंद्र का सभी गांव में विकासकार्यों का भूमि पूजन करने पहुंचने पर ग्रामीणों ने परंपरागत से उनका ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,कांग्रेस पदाधिकारीगण गांव के सरपंच,उपसरपंच, पंच गण और ग्राम वासी भी उपस्थित रहते थे।


अन्य पोस्ट