बलौदा बाजार
खेत में रखा पैरावट भी जलकर खाक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 दिसंबर। जिले के ग्राम खैरघटा में एक मकान में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, दूसरी घटना ग्राम लटुवा में हुई, जहां शाम के समय एक पैरावट में आग लग गई।
जानकारी के अनुसार, खैरघटा गांव निवासी शिवलाल यादव के घर कल रात लगभग 8.30 बजे अचानक आग लग गई। घरवाले समय रहते घर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। भीषण आग में घर में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
वहीं, दूसरी घटना ग्राम लटुवा में हुई, जहां शाम के समय एक पैरावट में आग लग गई। आग से पैरावट जलकर राख हो गया।
फायर ब्रिगेड की टीम ने वहां भी पहुंचकर आग पर काबू पाया। दोनों घटनाओं में फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता से बड़ा नुकसान होने से बचा, लेकिन दोनों स्थानों पर काफी संपत्ति का नुकसान हुआ है।


