बलौदा बाजार
बलौदाबाजार, 6 दिसंबर। छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय रेड रिबन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अंबुजा विद्यापीठ , रवान के दो छात्र हर्ष कुमार वर्मा एवं स्पर्श अग्रवाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से चयनित छात्रों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में किया गया था। अंबुजा विद्यापीठ के दोनों छात्र हर्ष कुमार वर्मा एवं स्पर्श अग्रवाल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता के मार्गदर्शक आसित कुमार पाणिग्रही है।
विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार पाण्डेय ने बच्चों को शुभकामनाएं दी एवं जीवन में सतत आगे बढ़ते के लिए आशीर्वचन दिए। अंबुजा विद्यापीठ सोसाइटी के अध्यक्ष कौशल कुमार मिश्रा ने इस उपलब्धि पर शाला परिवार को बधाई दी है। इस खबर से विद्यालय परिवार में हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ हैं।


