बलौदा बाजार

स्व रोजगार के लिए हाथ ठेला वितरण
04-Dec-2024 2:17 PM
स्व रोजगार के लिए हाथ ठेला वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,  4 दिसंबर। अल्ट्राटेक रावन सीमेंट कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत स्व रोजगार के लिए हाथ ठेला वितरण किया गया। हाथ ठेला से हितग्राहियों की आमदनी वर्तमान समय से दोगुनी हो जाएगी। अधिकतर लाभान्वित परिवार चाय नाश्ता ,पकौड़ा , अण्डारोल ,सब्जी फल आदि का व्यवसाय करेंगे।

अब तक समर्थ हाथ ठेला परियोजना अंतर्गत 91 परिवारों को इस परियोजना से लाभान्वित किया जा चुका है। हाथ ठेला वितरण कार्यक्रम में ग्राम रावन की सरपंच माधुरी वर्मा तथा तिल्दाबांधा सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव की भागीदारी रही।

कार्यक्रम को सफल आयोजन में सी.एस.आर प्रमुख विनोद श्रिवास्तव एवं अधिकारी ज्योस्तना पति व सी.एस.आर टीम से सुरेन्द्र कुमार यादव, द्वारिका वर्मा, अरूणेन्द्र सिह की भागीदारी रही ।


अन्य पोस्ट