बलौदा बाजार

भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम
04-Dec-2024 2:17 PM
भगवान के चरण जहां पड़े वो सभी पावन धाम

विविध प्रस्तुतियों के साथ विधायक के आतिथ्य में समापन समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 4 दिसंबर। आदर्श के रुप में देवताओं का अवतरण और समृद्ध तथा स्वच्छ समाज की स्थापना मे मूल्यों का निर्धारण सनातन संस्कृति की प्रमुख पहचान है,भगवान राम का भारत की धरा पर अवतरण एवं अपनी लीलाओं के माध्यम से अधर्म के नाश तथा धर्म की स्थापना का संदेश भारतीय संस्कृति मे अहम थाती है,भगवान के चरण जहां जहां पड़े वी धाम के रुप में उल्लेखित हो गये,उन्हीं के आदर्शों एवं स्थापित जीवन मूल्यों को आधार बनाकर समय समय पर मूल्यों के प्रचार-प्रसार एवं जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विविध आयामों की भी संरचना हुई। डॉ. राम मनोहर लोहिया की संकल्पना राष्ट्रीय रामायण मेला भी उसी प्रयास का एक महत्वपूर्ण आयाम है,जिसके तहत विविध भावों से रस संचार एवं राममय संस्कृति का प्रसार।

भगवान राम के ननिहाल माता कौशल्या की पावन धरा छत्तीसगढ़ तथा धार्मिक आयोजनों के रुप में ख्याति प्राप्त भाटापारा में राष्ट्रीय रामायण मेला समिति के माध्यम से राष्ट्रीय रामायण मेला ने मूर्त रुप ग्रहण किया तथा स्थानीय यज्ञ स्थल नाका नंबर एक मे 29नवंबर से एक दिसंबर तक भव्य आयोजन की छटा बिखरी,विभिन्न प्रदेशों से आये संत विद्वान तथा सांस्कृतिक दलों का समागम क्षेत्र के वातावरण को राममय कर गयी, भंवर सिंह साहू, मुकेश शर्मा,कविता शर्मा, डा वीणा साहू तथा डा सीमा अवस्थी के सफल एवं कुशल संचालन मे चार सत्रों मे आयोजित इस भव्य आयोजन मे भजन सभा, विद्वानों की परिचर्चा,संत वाणी तथा संध्या विविध सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया, आयोजन का उद्घाटन पूर्व विधायक प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन के द्वारा किया गया, तीन दिवसीय आयोजन मे सपाद लक्ष्शेवर धाम सलधा श्रीमज्जयोतिमर्यानन्द सरस्वती तथा राम रूप दास महात्यागी की गरिमामय उपस्थिति रही। तीन दिवसीय भव्य आयोजन में विविध विधाओं की छटा बिखरी विभिन्न प्रदेशों से आये विविध व्यक्तित्वों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई। आयोजन में विभिन्न माध्यमों से समूचा क्षेत्र भागीदारी निभाता हुआ नजर आया,समापन दिवस पर मुख्य अतिथि के रुप में विधायक इन्द्र साव की गरिमामय उपस्थिति रही। समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा उनका सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया,बाहर से आये हुए संत विद्वानों का सम्मान विधायक द्वारा किया गया,उसके उपरांत विविध क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाले व्यक्तित्वों का सम्मान विधायक इन्द्र साव द्वारा अग्रवाल, का सम्मान विविध क्षेत्रों मे महत्वपूर्ण योगदान के लिए किया गया, उदबोधन की कड़ी में विधायक इन्द्र व्यक्तित्वों का भाटापारा की धरा में स्वागत करते हुए रामायण मेला आयोजन की सराहना एवं आयोजक मंडल को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए, विस्तार पूर्वक भगवान राम के जीवन में छत्तीसगढ़ की महत्ता को रेखांकित किया गया।


अन्य पोस्ट