बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 4 दिसंबर। बंग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर अत्याचार के विरूद्ध हिन्दू रक्षा मंच के तत्वावधान में जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम 3 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से जिला केन्द्र बलौदा बाजार के गार्डन चौक में सम्पन्न किया गया। इस आयोजन में जिले के विभिन्न गांवों, मोहल्ले आदि से बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, गणमान्य नागरिक, सामाज प्रमुख तथा हिन्दुत्वनिष्ठ संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ विजय महामंत्र के साथ किया गया। धरना प्रदर्शन को डॉ. ओमप्रकाश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, खोडश राम कश्यप केन्द्रीय अध्यक्ष वर्मा सामाज, ईशान वैष्णव प्रतिनिधि वैष्णव सामाज, श्याम केसरवानी अध्यक्ष केशरवानी सामाज, किरण वर्मा जी आर्ट ऑफ लिविंग,धनंजय साहू प्रतिनिधि साहू सामाज, सनम जांगडे जिला अध्यक्ष भाजपा, थानेश्वर वर्मा जिला संयोजक हिन्दू जागरण मंच, कृष्णा अवस्थी जिला मंत्री भाजपा, मिना साहू, पतंजलि योग परिवार, साधना तिवारी संस्कृत भारती, शालीन साहू सामाजिक कार्यकर्ता आदि ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन रघुनंदन बघमार तथा हेमंत टिकरीहा ने किया, वहीं ज्ञापन वाचन तथा आभार प्रदर्शन अभिषेक तिवारी जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा बांग्लादेश के हिन्दू समाज सहित बांग्लादेश में अल्पसंख्यक सभी समाजों की दशा तथा बांग्लादेश में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या, मानवाधिकार की हत्या आदि विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए केन्द्र सरकार से इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय दबाव निर्माण तथा बांग्लादेश के हिन्दू समाज सहित सभी अल्पसंख्यकों की हर सम्भव मदद करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौप कर कार्यक्रम का समापन किया गया।


