बलौदा बाजार

बिजली चोरी पकड़ी तो एई-जेई से मारपीट, गला भी दबाया, दो पर एफआईआर
01-Dec-2024 2:22 PM
बिजली चोरी पकड़ी तो एई-जेई से मारपीट, गला भी दबाया, दो पर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 दिसंबर। बकाया बिजली बिल वसूलने गई टीम द्वारा घर में निरीक्षण के दौरान डायरेक्ट हुकिंग करते हुए बिजली चोरी पकड़े जाने की कार्यवाही किए जाने पर उपभोक्ता के भाई और उसके साथी द्वारा सहायक यंत्री और कनिष्ठ यंत्री के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई। इतना ही नहीं सहायक यंत्री का कपड़ा फाड़ दिया तथा उसका गला दबाकर जान लेने की कोशिश की गई। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। घटना से विद्युत अभियंताओं में काफी आक्रोश है।

 घटना रायपुर ग्रामीण रीजन के अंतर्गत बलौदाबाजार तिल्दा नेवरा की है। इन दोनों पावर वितरण कंपनी के मैदानी ह अमले द्वारा बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सूची लेकर बकायेदारों के घर पहुंच कर न केवल बकाया राशि की वसूली की जा रही है बल्कि कनेक्शन काटने की भी कार्रवाई की जा रही है।

 इसी क्रम में बलौदाबाजार तिल्दा उपकेंद्र की टीम बकाया वसूली के लिए 28 नवंबर की शाम ग्राम मानपुर तुलसी गई थी। टीम में सहायक अभियंता जितेंद्र सिंह गजेंद्र कनिष्ठ यंत्री हरीश कुमार ठाकुर कनिष्ठ यंत्री अनिल कुमार वर्मा लाइन परिचालक संविदा दिनेश यादव ठेका कर्मी टोपेंद्र साहू एवं वाहन चालक राजकुमार बघेल शामिल थे।

बलौदाबाजार ग्राम मानपुर में देव प्रकाश सोनवानी का कनेक्शन था और उस पर 15 हजार 786 रुपए बकाया था टीम ने बकाया राशि के भुगतान के लिए आग्रह किया। इसी दौरान टीम ने जब परिसर का निरीक्षण किया गया तो एलटी लाइन से डायरेक्ट हुकिंग कर बिजली चोरी की जा रही थी। बिजली चोरी पकडऩे जाने के बाद इसका पंचनामा तैयार करने के दौरान कामता सोनवानी एवं भागचंद सोनवानी ने अश्लील गालियां देते हुए मारपीट की। आरोपियों ने सहायक यंत्री का न केवल कपड़ा फाड़ दिया बल्कि गला भी दबा दिया। उनके द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। बीच बचाओ किए जाने के बाद जैसे तैसे मामला शांत हुआ। कनिष्ठ यंत्री ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कामता सोनवानी और भागचंद सोनवानी के खिलाफ धारा 132, 221,121 (1) 296,115 (2), 351 (2) तथा 3 (5) एफआईआर दर्ज की है।

अभियंताओं में रोष, तत्काल गिरफ्तारी की मांग

सहायक यंत्र की और कनिष्ठ यांत्रिकी के अलावा अन्य कर्मचारियों के साथ हुई घटना से अभियंताओं में काफी रोष व्याप्त है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोंपधि अभियंता संघ के महासचिव समीर पांडे ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने कहा की पूर्व में भी बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। इस तरह की घटना से अभियंता एवं बिजली कर्मचारी हतोत्साहित होते हैं। पावर कंपनी प्रबंधन को संज्ञान लेकर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने ठोस पहल करनी चाहिए।


अन्य पोस्ट