बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 30 नवंबर। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कडार में बने आंगन बाड़ी भवन व सरस्वती शिशु मंदिर भवन का लोकार्पण एवं नगर के प्रेम प्रकाश कालोनी में बनने वाले शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन कार्यक्रम उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा के कर कमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर शिवरतन शर्मा ने कहा कि हमने विकसित भाटापारा बनाने का जो संकल्प लिया है, उसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। हमारे भाटापारा विधानसभा क्षेत्र में भी शहरी क्षेत्र के विभिन्न अधोसंरचना विकास, शहरों का सौंदर्यीकरण, सडक़ें, पुल-पुलिया, बिजली एवं स्वच्छ जल की आपूर्ति हो इसके लिए हम लगातार प्रयास करते रहेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों के होने से जनता को सुविधा के साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होता है। हम भाटापारा विधानसभा को विकसित और जनसुविधा युक्त क्षेत्र बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में विकास कार्य ठप्प पड़ गए थे, लेकिन आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी के सुशासन में छत्तीसगढ़ एक बार फिर से विकास के रास्ते पर कार्य तेजी से हो रहे हैं। जनता को सरकार की हर योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश में डबल इंजनों की सरकार द्वारा निर्मित ही आवास योजना से जनता को पक्के आवास मिल रहे हैं, किसानों को उनका अधिकार मिल रहा है, युवाओं को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं हैं, महिला सशक्तिकरण का प्रयास जारी है, महतारी वंदन का लाभ प्राप्त हो रहा है और हमारे वृद्धजनों को आयुष्मान का उपहार मिल रहा है। यह सभी भाजपा के साफ और सही नियत के उद्देश्य को निर्धारित करता है, जिससे प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। उक्त अवसर पर सुनील यदु, आशीष जायसवाल, योगेश अंनत, राजा कामनानी, राधा बाई रूपेंद्र बंजारे सरपंच, धन्नू लाल धीवर, ठाकुर राम साहू, दिनबंधु दुबे, सुनील यदु, रामकुमार निषाद, बलदाऊ ध्रुव, सहित स्थानीजन उपस्थित थे।


