बलौदा बाजार

राइस मिलों में छापा, 6 लाख से अधिक पुराने बारदाने जब्त
29-Nov-2024 7:28 PM
 राइस मिलों में छापा, 6 लाख से अधिक पुराने बारदाने जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 नवंबर। जिले में धान खरीदी प्रक्रिया में हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रशासन ने राइस मिलों पर देर रात छापा। इसमें बड़ी मात्रा में बारदाने बरामद किए गए हैं। इसके बाद राइस मिलर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात कर मुद्दे को लेकर चर्चा की। कलेक्टर ने किसानों के हितों को प्राथमिकता देते हुए मिलर्स को सहयोग करने का आग्रह किया। इसके बाद मिल्स ने बारदाने उपलब्ध कराने पर सहमति दी।

रात में प्रशासनिक टीम ने 30 से अधिक राइस मिलों में छापा मार कर 6 लाख से अधिक पुराने बारदाने जब्त किए हैं। जिसे धान खरीदी केंद्रों में भेजे जा रहे हैं। जिससे बारदाने की किल्लत कम होने लगी है। राइस मिलर्स बारदानों के पुराना बकाया के कारण पुराने बारदाने नहीं लौटा रहे हैं। जिले में 84 राइस मिल है। जहां प्रशासन की कार्रवाई जारी रहेगी।

वहीं कलेक्टर दीपक सोनी ने ऑनलाइन व्यवस्था पर जोर देने के निर्देश दिए, जिससे कि बारदाने की उपलब्धता ऑनलाइन अपडेट की जा सके और जरूरतमंद खरीदी केंद्रों तक बारदाने समय पर पहुंचा जा सके। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि किसानों को धान खरीदी केंद्रों में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। पुराने और नए बारदाने दोनों उपलब्ध कराए जाएंगे।

 जिला अध्यक्ष राइस मिल एसोसिएशन दिनेश केडिया ने कहा कि शासन से बातचीत चल रही है और जल्द ही धान मिलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं उन्होंने कहा कि साल 2018- 19 के बारदानों का करोड़ का भुगतान बाकी है, जिसे लेकर प्रशासन तक बात पहुंचाने कलेक्टर से आग्रह किया गया है।

धान खरीदी सुचारू रूप से करने हर कदम उठाएंगे

 प्रशासन और राइस मिलर्स के बीच बातचीत से बारदाने की समस्या का हल निकालने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। कलेक्टर ने कहा कि किसानों के हित सर्वोपरि है और जिला प्रशासन धान खरीदी प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए हर संभव कदम उठाता रहेगा।


अन्य पोस्ट