बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 नवंबर। जिला बलौदाबाजार पुलिस द्वारा नवीन व अनूठी पहल करते हुए जिला अंतर्गत निवासरत निगरानी गुंडा बदमाशों की सतत निगरानी का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिसके तहत प्रत्येक निगरानी गुंडा बदमाशों की निगरानी व चेकिंग पुलिस कर्मियों व अधिकारियों द्वारा करते हुए उनकी नियमित गतिविधियों पर अपनी नजर रखा जाएगा। जो जिला में आपराधिक गतिविधियों व कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। संभवत: प्रदेश में यह प्रयोग जिला पुलिस द्वारा पहली बार किया जा रहा है। यदि यह व्यवस्था सफल हुई तो अन्य जिलों के पुलिस के लिए भी महत्वपूर्ण और अनुकरणीय साबित होगा। फिलहाल इस पहल के तहत जिला के विभिन्न थाना चौकी अंतर्गत कुल 185 गुंडा बदमाश और 85 निगरानी सुदा बदमाशों की मॉनिटरिंग हेतु 201 आरक्षकों 45 प्रधान आरक्षकों को जिम्मेदारी सौंप गई है।
गौरतलब है कि अक्सर अधिकांश अपराधिक वारदातों को गुंडा व निगरानी बदमाशों द्वारा ही अंजाम दिया जाता है। यह आदतन अपराधी होते हैं। अत: सजा काटकर जेल से वापस लौटने के बाद पुन: आपराधिक गतिविधियों में संलग्न हो जाते हैं और आमजनों व पुलिस के लिए सरदर्द साबित होते हैं। क्योंकि ऐसे तत्वों की सतत निगरानी व मॉनिटरिंग हेतु पुलिस के पास कोई पुख्ता सिस्टम नहीं है। अत: इन तत्वों द्वारा बेखौफ गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है परंतु इन गुंडे बदमाशों के लिए यह सब अब बहुत आसान नहीं होगा।
निगरानी गुंडा बदमाश की चेकिंग, तैनात पुलिसकर्मी
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली अंतर्गत निगरानी बदमाश 26 व गुंडा बदमाश की संख्या 24 है। जिनकी सात चेकिंग हेतु 40 पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार पलारी में निगरानी बदमाश 10 गुंडा बदमाश 22 की चेकिंग 26 पुलिसकर्मियों के द्वारा कसडोल अंतर्गत 3 निगरानी 19 गुंडा बदमाश की चेकिंग 22 पुलिस कर्मियों लवन थाना अंतर्गत 5 निगरानी 23 गुंडा बदमाश की चेकिंग 22 पुलिसकर्मियों राजादेवरी अंतर्गत 2 गुंडा बदमाश की चेकिंग 2 पुलिसकर्मी गिधौरी 1 निगरानी 12 गुंडा बदमाश की चेकिंग 13 पुलिसकर्मी गिधपूरी 1 निगरानी 3 गुंडा बदमाश की चेकिंग 4 पुलिसकर्मी भाटापारा शहर 22 निगरानी 24 गुंडा बदमाश की चेकिंग 34 पुलिस कर्मी भाटापारा ग्रामीण 7 निगरानी 19 गुंडा बदमाश की चेकिंग 26 पुलिसकर्मी सिमगा 6 निगरानी 16 गुंडा बदमाश की चेकिंग 22 पुलिसकर्मी हथबंद 1 निगरानी 4 गुंडा बदमाश की चेकिंग 5 पुलिसकर्मी सुहेला 1 निगरानी 15 गुंडा बदमाश की चेकिंग 16 पुलिसकर्मी चौकी 1 निगरानी की चेकिंग 1 पुलिसकर्मी चौकी गिरोधपुरी 1 निगरानी 2 गुंडा बदमाश की चेकिंग 3 पुलिसकर्मी चौकी करही बाजार 5 गुंडा बदमाश की चेकिंग 5 पुलिसकर्मी चौकी सोनाखान 1 गुंडा बदमाश की चेकिंग 1 पुलिसकर्मी द्वारा किया जाएगा।
कैसे काम करेगा निगरानी तंत्र
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत एक आदेश जारी कर जिला में निवासरत कुल 270 गुंडा व निगरानी बदमाशों की सतत निगरानी हेतु कुल 246 आरक्षकों व प्रधान आरक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है। ये पुलिसकर्मी गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करेंगे। चेकिंग के दौरान बदमाशों के रहन-सहन संदिग्ध गतिविधियों जीवन यापन के तौर तरीके के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त कर अपने पास रखें नोटबुक में नोट करेंगे। पश्चात थाना चौकी जाकर रजिस्टर तख्ती में दर्ज करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही की जानकारी से अपने थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए विवरण हिस्ट्री शीट में दाखिल करायेंगें। समय-समय पर उनके द्वारा की गई कार्यवाही के जांच बीट व थाना प्रभारी करेंगे। यही नहीं पुलिस अधीक्षक अथवा राजपत्रित अधिकारी अपने भ्रमण व निरीक्षक पर्यवेक्षक के दौरान इसकी नियमित चेकिंग करेंगे। यदि संबंधित अधिकारी कर्मचारी पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए उक्त दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरसते हैं तो उनकी भी जवाबदेही तय कर सख्त कार्रवाई किया जाएगा।


