बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 26 नवंबर। ग्राम गोरदी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिसमें कुल 37 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया गया।
हैप्पी क्लब युवा संगठन एवं आशिर्वाद ब्लड बैंक द्वारा हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में जितेंद्र गहरे सरपंच, पुनउ साहू उपसरपंच, सरोज साहू सुहेला तह साहू समाज अध्यक्ष, लुकेश साहू पूर्व सरपंच, ऋषि साहू ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज, हैप्पी क्लब अध्यक्ष नरेन्द्र साहू, रामगोपाल,भानु साहू नीरज साहू, चुम्मन,अश्वनी यदु, ललित तेजराम निखिल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे, सरपंच गहरे ने सभी रक्तदाताओं को बधाई दिए एवं रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया।
नवयुवकों को हमेशा जन कल्याण कार्य करने का संदेश दिया,वहीं सरोज साहू ने सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि रक्तदान ही एक ऐसा दान है, जो मानव को मानव होने का संदेश देते है। इस दान में किसी भी वर्ग, जात पात ऊंच नीच नहीं देखा जाता है।
इस प्रकार के जन हितैषी कार्य कराने के लिये हैप्पी क्लब अध्यक्ष नरेन्द्र साहू का धन्यवाद दिया और हमेशा समाज हित कार्य करते रहने की बात कही। इस शिविर में 32 नवयुवकों ने पहली बार रक्तदान किया, रक्तदान करने वाले साहू समाज ग्रामीण अध्यक्ष ऋषि साहू उपाध्यक्ष राजकुमार साहू, चुम्मन साहू, भानु, देवकुमार, ललित कुमार, कुश, तेजराम, थानेश्वर चितरंज, बोधीराम,मनोज, नीरज,सूरज, हमेश ध्रुव,रूपेश, जगदीश,विनय बंजारे, अन्नू, अनुराग, परमेश्वर, गोपाल, शंकर, दानवीर, पुरुषोत्तम, पीलाराम, कुलेश्वर, तामेश, संदीप, शिवकुमार, दुलेंद्र, धर्मेन्द्र, पीताम्बर, दुर्गेश टॉपलाल आदि ने रक्तदान किया।