बलौदा बाजार

70 प्लस को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज के लिए बनवाना होगा नया आयुष्मान कार्ड
24-Nov-2024 7:13 PM
70 प्लस को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज के लिए बनवाना होगा नया आयुष्मान कार्ड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 नवंबर। सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गो को नया आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। कार्ड नहीं बनवाने पर सरकारी या निजी अस्पताल राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार पुरानी लिमिट में ही इलाज की सुविधा देंगे।

बीपीएल कार्ड होने पर उनके सहित पूरे परिवार को हर साल 5 लाख और एपीएल होने पर 50 हजार तक मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। केवाईसी कराने पर बुजुर्गों का अलग आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जाएगा। इस कार्ड से वे किसी भी सरकारी व इन्पैनल निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपये तक स्वयं का इलाज करा सकेंगे। राशन कार्ड में दर्ज ब्यौरा अनुसार जिले में 70 प्लस आयु वर्ग वाले कुल 49 हजार 734 लोग है।

इनमें अधिकतर के नाम उनके परिवार के पास मौजूद राशनकार्डो में दर्ज है। अब तक उन्हे उनके परिवार को जारी राशनकार्ड अनुसार ईलाज की सुविधा मिलती रही है। नई स्कीम चूंकि आधार नंबर बेस स्कीम है इसलिए केवाईसी में राशनकार्ड की कोई जरूरत नही पडेगी। 70 प्लस आयु वर्ग के लोग अपने आधार कार्ड से ऑन लाईन या किसी च्वाइस सेन्टर पर पहुंचकर ऑनलाईन कार्ड बनवा सकेंगे।

बलौदाबाजार जिले में 70 प्लस आयु वर्ग के लोग-ग्रामीण बलौदाबाजार में 8940, शहरी बलौदाबाजार 1159, ग्रामीण भाटापारा 6774, शहरी भाटापारा 2757, शहरी लवन  444,  ग्रामीण कसडोल 10,660 शहरी कसडोल  695, ग्रामीण पलारी  8471, शहरी पलारी 387 ग्रामीण सिमगा 8236, शहरी सिमगा 632 शहरीय टुंड्रा 539 शामिल है।


अन्य पोस्ट