बलौदा बाजार

अवैध खनन, कई गाडिय़ां जब्त
20-Nov-2024 6:57 PM
अवैध खनन, कई गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 20 नवंबर। बलौदाबाजार जिले में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए जिला प्रशासन और माइनिंग विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कई हाइवा, जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।

खनिज अधिकारी, केके बंजारे ने बताया कि आरंग से बिना रॉयल्टी पर्ची के अवैध परिवहन किया जा रहा था। सारी गाडिय़ों को जब्त कर थाने में रखा गया है। 15 दिनों में लगभग 29 गाडिय़ों पर कार्रवाई की गई है, 8 मामलों को निराकरण कर 1 लाख 25 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है। दूसरे मामलों का भी निराकरण किया जा रहा है। पहांदा में भी अवैध रेत खनन की शिकायत पर 1 चेन माउंटेड, 1 जेसीबी मशीन और पांच हाइवा जब्त किया गया है। सभी दोषियों को कानून के तहत सजा दी जाएगी।

15 दिनों में अवैध खनन के दौरान गाडिय़ां जब्त की गई। जिसमें 29 हाइवा ट्रक, 1 चैन माउंटेन, 1 जेसीबी मशीन, और 7 ट्रैक्टर जब्त किए हैं, साथ ही, दो स्थानों पर अवैध खनिज भंडारण का भी भंडाफोड़ किया गया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान बलौदाबाजार माइनिंग विभाग ने 8 मामलों में 1.25 लाख का जुर्माना वसूल किया है।खनिज अधिकारी ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा. अवैध खनन पर कड़ी नजर रखी जाएगी।


अन्य पोस्ट