बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 नवंबर। गुरुवार को सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दरचूरा में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया जिसमें ग्राम दरचूरा सहित आस -पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित कुल 286 आवदेन प्राप्त हुए, जिसमें से 179 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया और बचे हुए 107 आवेदनों को अलग से समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं क़े तहत 45 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 10 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं 6 बच्चों का अन्नप्राशन भाटापारा विधायक इंद्र साव,कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। इस मौके जनपद पंचायत सदस्य लखन अग्रवाल सरपंच सरस्वती डहरे सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कलेक्टर सोनी ने कहा कि लोगों की समस्या, शिकायतों व मांगो का निराकरण स्थानीय स्तर पर करने क़े लिए जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर क़े माध्यम से अधिकतम लोगों को लाभ पहुँचाना ही इसका मुख्य उद्देश्य है। शिविर में सभी विभागों क़े जिला अधिकारी अपने अमलों क़े साथ उपस्थित होते हैं, जिससे कि आवेदनों का तत्काल निराकरण किया जा सके। कुछ ऐसे भी आवेदन हो सकते हैं, जिनका तत्काल निराकरण सम्भव नहीं होता, ऐसे आवेदनों को समय-सीमा में निराकरण क़े निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं बिहान से जुडक़र आजीविका गतिविधियों को आगे बढ़ाने कार्य कर रही है ऐसे कार्य को जिले बढ़ावा देना प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान कलेक्टर ने आम नागरिकों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी.कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण किया। कुछ के लिए समय-सीमा निश्चित कर समाधान करने कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय स्टॉलों का अवलोकन किया।
शिविर स्थल में 35 विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाया गया था जिसमें अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी आमजनों की दी गई, साथ ही मंच से भी विभागीय योजनाओं की जानकारी बारी-बारी से दी गई। कृषि विभाग एवं एनआरएलएम द्वारा जल शक्ति का प्रदर्शनी लगाया गया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राहियों के मेडिकल टेस्ट कर उन्हें बुखार,ल उल्टी- दस्त, पेट-दर्द, हीमोग्लोबिन, शुगर जैसी दवाइयों का वितरण किया गया।
ये हितग्राही हुए लाभान्वित
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं क़े तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया जिसमें मत्स्य विभाग द्वारा बिरस डहरे, भुनेश्वरी दिवाकर को मछली जाल एवं दुखित निषाद अरुण साहू,को आईस बॉक्स,पीएम आवास स्वीकृति पत्र मोगरा दिवाकर, पंच बाई टंडन, फागू राम पटेल,कांति बाई पटेल, संतु राम निषाद,जॉब कार्ड संतोषी साहू, नर्मदा यादव, पंचू पटेल,स्वास्थ्य विभाग से बिरस डहरे, रोहित धृतलहरे, राकेश लहरें, राइस बाई, ब्रयन,कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत प्रमाण पत्र नारायण पाल, अशोक बंजारे, मोहन माडे, ज्ञानी जेल सिंह,बलौद राम नगद बीज वितरण चम्मन साहू,कमलेश पाल,अखिलेश साहू,त्रिलोचन साहू,उद्यानिकी विभाग द्वारा धनिया बीज धर्मेंद्र साहू, लोकेश पटेल,पंचराम साहू,मोहन पटेल, कुंदन पटेल, महेश कुमार,सुखी लहरे, मोती गहरे, ज्ञानी दिवाकर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान द्वारा सोनम समूह दरचूरा 2 लाख, लक्ष्मी समूह अलकतरा 3 लाख रूपये सूरज समूह दरचूरा 2 लाख, शक्ति समूह दरचूरा 5 लाख, दरचूरा के हरियाली धरती समूह 2 लाख, हरियाली खुशहाली समूह 3 लाख,एवं जागृति समूह को 2 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया है। इस मौके पर अपर कलेक्टर भूपेंद्र अग्रवाल,एसडीएम अंशुल वर्मा,जनपद सीईओ अमित दुबे सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण,कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।