बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 17 नवंबर। प्रदेश की अग्रणी सामाजिक साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर विभिन्न क्षेत्रों में आलोक बिखेरने वाले व्यक्तियों के योगदानों का स्मरण किया गया एवं उन्हें विभूति अलंकरण से सम्मानित किया गया वहीं बाल दिवस को समर्पित प्रदेश का प्रथम बाल कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया।
राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृन्दावन सभा गृह में आयोजित भव्य विभूति अलंकरण समारोह प्रख्यात समाज सेवी स्वर्गीय बंशीलाल जी शर्मा की स्मृति में आयोजित था। खेल कला, संस्कृति, शिक्षा, लोक कला, पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्र के प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह आयोजन के मुख्य अतिथि छग राज्य विद्युत विनियामक आयोग के निदेशक, कमलेश दिल्लीवार थे। अध्यक्षता पर्यटन मंडल के प्रबंधक मयंक दुबे द्वारा की गयी,विशेष अतिथि के रुप मे शिवशंकर सोन पिपरे, शोभा शर्मा,टी के भोई,आर एन सिंग,एवं ललित मिश्रा की गरिमामय उपस्थिति रही,पूजन अर्चना एवं अतिथि स्वागत संपन्न होने के पश्चात उद्बोधन की कड़ी में उपस्थित अतिथियों द्वारा वक्ता मंच द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सराहना करते हुए कहा गया कि वक्ता मंच जमीनी स्तर पर जाकर प्रतिभा तलाशता है एवं उन्हें मंच एवं सम्मान प्रदान कर प्रोत्साहित करता है।
इसी कड़ी में भाटापारा से पत्रकारिता के क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए मुकेश शर्मा का सम्मान अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर किया गया, वहीं भाटापारा से वर्तमान में रायपुर निवासी सुमन शर्मा बाजपेई का सम्मान साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया। सम्मान समारोह के साथ ही पुस्तक विमोचन का भी आयोजन हुआ तथा राजधानी की दो लेखिकाओं गंगा शरण पासी एवं पूर्णेश डडसेना की चार पुस्तकों का विमोचन किया गया।