बलौदा बाजार

सूने मकान में चोरी, 4 महिला आरोपी गिरफ्तार
16-Nov-2024 6:04 PM
सूने मकान में चोरी, 4 महिला आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 16 नवंबर। सूने मकान में चोरी करने वाली 4 महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनसे 6830 नगदी बरामद किया गया।

आरोपियों द्वारा ग्राम कोसमंदा में घर की अलमारी तोडक़र उसमें रखे नगदी 38,800 एवं चांदी के गहने सहित 45,000 का सामान चोरी किया गया था।  गिरफ्तार महिला आरोपियों द्वारा भीख मांगने के बहाने सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

पुलिस के अनुसार, प्रार्थी राजा वर्मा निवासी ग्राम कोसमंदा द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 14 नवंबर की सुबह मैं किसी काम से ग्राम परसवानी चला गया था तथा मेरी मां सुबह 8 बजे ही घर में ताला लगाकर खेत में काम करने चली गई थी, कि मैं दोपहर 1.30 बजे घर वापस आया तो देखा कि घर के सामने का दरवाजा खुला था एवं अंदर जाकर देखा तो घर के अंदर रखे अलमारी को तोडक़र अलमारी में रखें नगदी 38,000, चांदी की अंगूठी एक नग, चांदी का चैन सहित 45,000 का सामान को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

प्रकरण में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही कोको बाई सहित 4 महिला संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह सभी भीख मांगने का काम करती है तथा घटना दिनांक को ग्राम कोसमंदा भीख मांगने आई हुई थी, जिसमें प्रार्थी के मकान में कोई नहीं होने से तथा आसपास सूना पाकर उसके मकान एवं अलमारी का ताला तोडक़र घर में रखे सामान को चोरी करना स्वीकार किया गया।  प्रकरण में आरोपियों से चोरी का नगदी 6800 बरामद किया गया है। प्रकरण में चारों आरोपियों कोको भाई गरोड़ी (50), सीमा गरोडी (40), अनिता गरोडी(40) व सीमिन धामड़े (46) को 15 नवंबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की गई।


अन्य पोस्ट