बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,15 नवंबर। जिले में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला बलौदाबाजार में साधारण बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। बैठक के लिए सभी सदस्यों को व्हाट्स ऐप ग्रुप में तथा समाचार पत्र में प्रकाशन के माध्यम सभी सदस्यों को सूचना दी गई थी।
बैठक में निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अधिकारी भूपेन्द्र अग्रवाल एवं राज्य शाखा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी से पर्यवेक्षक शिवानंद मिश्रा तथा जिला शाखा के संऱक्षक, उपसंरक्षक एवं आजीवन सदस्यों की उपस्थिति में जिले के प्रबंध समिति का गठन किया गया। बैठक में विनय मिश्रा रेडक्रॉस समन्वयक द्वारा सभी सदस्यों को रेडक्रॉस सोसायटी की समान्य जानकारी प्रदाय की गई, साथ ही विगत वर्षो में रेडक्रॉस अंतर्गत जिले में की गई गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा वर्तमान में जिले में रेडक्रॉस अंतर्गत 400 से अधिक सदस्य बनाये जा चुके हैं, की जानकारी भी दी गई।
उपस्थित सदस्यों खोड़सराम कश्यप द्वारा स्कूलों में संचालित जूनियर रेडक्रॉस सोसायटी को बेहतर किये जाने एवं समय-समय पर उचित क्रियाकलाप कराये जाने और अधिक से अधिक वालंटियर बनाये जाने का सुझाव दिया गया। परमेश्वर यदु द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी अंतर्गत ब्लड डोनेशन कैम्प आयोजित किये जाने एवं अधिक से अधिक लोगों को ब्लड डोनेशन हेतु जागरूक कये जाने का सुझाव दिया गया।
बैठक में डॉ. राजेश अवस्थी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव शाखा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी बलौदाबाजार के द्वारा सभी सदस्यों को अधिक से अधिक आजीवन सदस्य बनाये जाने का अग्रह किया गया एवं बैठक में उपस्थित होने और प्रबंध समिति के गठन किए जाने के लिए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।