बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 9 नवंबर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि किसानों का धद्गन समर्थन मूल्य सहित प्रति क्विंटल 3,100 में खरीदी होगी।
पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने भी 3,100 में प्रति क्विंटल खरीदी की थी, लेकिन वर्तमान में केंद्र सरकार ने एमएसपी रेट 120 बढ़ा दिया है, अगर इसे जोड़ लिया जाए तो छत्तीसगढ़ सरकार को 3,220 रुपए में किसानों को धान का प्रति क्विंटल देना चाहिए। किसानों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन घोषणा कुछ और हुई है तो फिर क्या अघोषित रूप से सिर्फ 780 बोनस के रूप में किसानों को छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार दे रही है, जबकि यह राशि पिछले समय 900 प्रति क्विंटल थी।
राज्य सरकार वादानुसार केन्द्र सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य 2,300 और 2,320 में खरीदी करेगी और 900 बतौर बोनस भी देगी, किसानों में चर्चा हो रही है और धीरे-धीरे आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।