बलौदा बाजार

सम्मान न मिलने से नाराज होकर मंच से उठी जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा
06-Nov-2024 6:57 PM
सम्मान न मिलने से नाराज होकर मंच से उठी जनपद अध्यक्ष सुमन वर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 6 नवंबर। राज्योत्सव में बलौदाबाजार जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा का मंच पर अपमानजनक व्यवहार से नाराज होकर मंच छोडऩे की घटना ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। 
राज्य उत्सव जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर, जहां प्रदेशभर से लोग एकत्रित हुए थे, जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा के लिए यह घटना अत्यंत अपमानजनक रही। घटना के बाद नाराज सुमन योगेश वर्मा चुपचाप मंच छोड़ कर नीचे उतर गईं। ऐसा दृश्य देखने वाले लोग स्तब्ध रह गए। 
जनपद अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर होने के बावजूद उन्हें अनदेखा किया गया। स्वागत नहीं किया गया, साथ ही भाषण के लिए आमंत्रित भी नहीं किया गया। कार्यक्रम में आए कई कार्यकर्ताओं ने इस बात पर खेद जताया और भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना पर आपत्ति दर्ज की।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों के अनुसार, राज्योत्सव में विभिन्न जनप्रतिनिधियों, स्थानीय नेताओं, और प्रमुख गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का मंच पर स्वागत किया गया, परंतु जनपद अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा को उनके पद के अनुसार सम्मान न दिए जाने से यह विवाद खड़ा हो गया। 

मंच पर बैठे अन्य नेताओं और अधिकारियों के बीच सुमन योगेश वर्मा के साथ किया गया यह व्यवहार जनप्रतिनिधियों और जनता दोनों के बीच में आक्रोश का कारण बना।


अन्य पोस्ट