बलौदा बाजार

गौरा-गौरी शोभायात्रा में बजरंग सेना अखाड़ा दल के बाल कलाकारों ने दिखाया करतब
04-Nov-2024 6:38 PM
गौरा-गौरी शोभायात्रा में बजरंग सेना अखाड़ा दल के बाल कलाकारों ने दिखाया करतब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 4 नवम्बर। नगर में दीपोत्सव पर्व बड़े धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान गौरा-गौरी मूर्ति का स्थापना नगर के अधिकांश वार्डों में जैसे ,नयापारा वार्ड, डबरा पारा, नया गंज वार्ड, हथिनिपारा, सुभाष वार्ड , शक्ति वार्ड ,नेहरू वार्ड, मातादेवालय वार्ड सहित अनेक वार्डों में किया गया जहां पर भगवान गौरा गौरी की विधिवत पूजा-अर्चना आदिवासी समाज सहित सभी समाज के लोगों ने किया।

धनतेरस के दिवस गौरा-गौरी स्थापना फूल कूचरना का कार्यक्रम संपन्न किया गया है लक्ष्मी पूजन पर प्रात 10 बजे संबंधित स्थल से भगवान गौरा गौरी की मूर्ति हेतु चुलमाटी कार्यक्रम संपन्न किया गया एवं निर्धारित स्थल पर ले जाकर भगवान गौरा गौरी की मूर्ति संबंधित बैगाओं के द्वारा बनाई गई तथा रात्रि में भगवान गौरा गौरी विधिवत वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराई।

गोवर्धन पूजा के दिन प्रात 6 बजे टिकावन कार्यक्रम संपन्न किया दोपहर 12 भगवान गौरा-गौरी की भव्य शोभा यात्रा गाजे बाजे व अखाड़े के साथ विसर्जन कार्यक्रम स्थानीय कल्याण सागर तालाब में संपन्न किया गया।

इसी तात्पर्य में नयापारा वार्ड धरमु गली गौरा चौरा पर ईश्वर राजा-गौरा रानी की मूर्ति स्थापित शतरूपा गणेश सिंह ध्रुव, सावित्री पुनऊराम ध्रुव,कदम सुरेश सिंह ध्रुव, जयसिंह कुंती ध्रुव, इंदु गीता प्रसाद ध्रुव, दिनेश बिमला ध्रुव ध्रुव प्रीति ओमसिंह ध्रुव, रामायण संतोषी ध्रुव, नेहा प्रेम ध्रुव के देखरेख में जसपाल, दीक्षा, रश्मि, लक्ष्मी, आरती, जानकी, गौरी ,कोमल, निकिता ध्रुव द्वारा संपन्न किया।

इसमें आदिवासी परिवार सहित वार्डवासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहभागिता बजरंग सेना अखड़ा दल के प्रमुख बजरंग ध्रुव के मार्गदर्शन में छोटे-छोटे कलाकारों द्वारा बॉबी ध्रुव, सनी ध्रुव,शिवम ध्रुव, पप्पू पवनकर, चिंटू यादव, पिंटू यादव, डगेश्वर साहू, सौरभ ध्रुव, मोनू यादव, जिगर, ध्रुव, प्रथम, ध्रुव, शेखर ध्रुव, निक्कू, हितेश, जतिन, साहित्य, विकास, मयंक, नैतिक, भूपेंद्र, कृष्णा, लकी सहित अन्य आकर्षण हैरत अंगेज करतब दिखाए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग हिमांशु यादव, शिव ध्रुव, गोलू ध्रुव, आयुष यादव, निखिल यादव अमन ध्रुव, जंतु ध्रुव, आदि ने शोभायात्रा में सिर पर गौरा-गौरी की प्रतिमाओं को रखें युवतियां। शोभायात्रा में अखाड़े के युवाओं ने आकर्षक हैरत अंगेज कर देने वाले करतब दिखाएं।


अन्य पोस्ट