बलौदा बाजार

पीएचसी रिसदा में एक दिन में 8 प्रसव, सभी शिशु व माताएं स्वस्थ
26-Oct-2024 3:23 PM
पीएचसी रिसदा में एक दिन में 8 प्रसव, सभी शिशु व माताएं स्वस्थ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 अक्टूबर।
नगर के समीप स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा में एक दिन में 8 प्रसव कराए गए, जो सभी सामान्य रहे। इसमें एक प्रसव जुड़वा बच्चों का रहा, जो समय पूर्व हुआ। उन्हें विशेष देखभाल के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया। शेष सभी शिशु और माताएं स्वस्थ हैं ।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिजीत बैनर्जी  तथा मातृ स्वास्थ्य के नोडल अधिकारी डॉ. शशि जायसवाल के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में शुरू से ही काफी आगे रहा है। इससे पूर्व भी अस्पताल को कायाकल्प में पुरस्कार मिल चुका है तथा जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर यह संस्थागत प्रसव करवाने में द्वितीय स्थान पर  है। आयुष्मान योजना का अधिकतम लोगों को लाभ देने के कारण स्वास्थ्य केंद्र को सम्मानित भी किया गया है। 
उक्त सभी प्रसव डॉ. अविनाश केसरवानी, नर्सिंग ऑफिसर खिलेश्वरी दिवाकर तथा प्रमिला जांगड़े की देखरेख में हुए।
 


अन्य पोस्ट