बलौदा बाजार

भाटापारा, 22 अक्टूबर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डमरू में व्याख्याता के पद पर कार्यरत जगदीश हीरा साहू द्वारा नवीन प्रयोग करते हुए कक्षा दसवीं संस्कृत के नवम: पाठ: ओदनम् सूक्तम् के सभी सूक्तियाँ बहुत ही क्लिष्ट तथा कठिन है जो आसानी से विद्यार्थियों को समझ नहीं आता। इस पाठ को पढ़ाने के लिए जगदीश हीरा साहू ने स्वयं की कल्पना से कक्षा 10 वीं की छात्रा रोहिणी पटेल से ही एक चित्र चार्ट बनवाकर सभी सूक्तियों को चित्र के माध्यम से समझाया जा रहा। जिसे विद्यार्थी बड़ी आसानी से समझ पा रहे हैं। शिक्षण तथा विभिन्न नवाचारी प्रयोग हेतु विद्यालय के प्राचार्य श्री भानूराम श्रेय भी इनकी प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित करते रहते हैं।
अध्यापन में विषय के साथ साथ जीवनोपयोगी विभिन्न प्रेरक ज्ञान भी विद्यार्थियों को देते रहते हैं, जिससे शिक्षक का छात्रों तथा पालकों के मध्य भी विशेष प्रभाव है।