बलौदा बाजार

बिजली गुल, पानी के लिए परेशानी
22-Oct-2024 4:23 PM
बिजली गुल, पानी  के लिए परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 अक्टूबर।  जिला मुख्यालय से मात्र 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कोकड़ी में कल शाम 3 बजे से बिजली बंद होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जानकारी के अनुसार, एक फेस की बिजली कटने की शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि राम ध्रुव ने संबंधित अधिकारियों से की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई सुनवाई नहीं हुई और विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है।

लाइनमैन तोरन कन्नौजे का कहना है कि उनकी ड्यूटी ग्रामीण क्षेत्र में नहीं है, और किसकी ड्यूटी है, इसका भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल सका। इसके अलावा, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और कार्यपालन अभियंता से संपर्क किया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

यह समस्या गांव के लिए नई नहीं है। कोकड़ी में बिजली कटने की घटनाएं रोजमर्रा की हो गई हैं, जहां दिन में कई बार बिजली चली जाती है। साथ ही, लो वोल्टेज और हाई वोल्टेज की समस्याएं भी आम हो गई हैं। आज लो और हाई वोल्टेज की समस्या के कारण कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए हैं, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की उदासीनता और गैर-जिम्मेदार रवैये के चलते उन्हें इस तरह की समस्याओं से रोजाना जूझना पड़ता है, और अभी तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।

यह समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति और प्रबंधन की बड़ी चुनौतियों को उजागर करती है। कोकड़ी में बिजली कटौती और वोल्टेज की अनियमितता जैसी समस्याएं सिर्फ यहां के निवासियों के जीवन को प्रभावित नहीं करतीं, बल्कि उनके दैनिक कार्यों, आर्थिक गतिविधियों, और बच्चों की पढ़ाई पर भी नकारात्मक असर डालती हैं।


अन्य पोस्ट