बलौदा बाजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अक्टूबर। सडक़ पर लगे सब्जी बाजार को चबूतरों में व्यवस्थित करने चबूतरों का आवंटन कर बाजार को व्यवस्थित करने की कोशिश असफल हो गई। कुछ ही महीने पहले पहंदा रोड में शिफ्ट किए गए मटन मार्केट की सब्जी बाजार में फिर से वापसी हो गई है। इससे सब्जी विक्रेता- खरीदारों को आने-जाने में परेशानी हो रही है।
ज्ञात हो कि नगर पालिका द्वारा सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने और मटन मार्केट को अलग स्थान पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। प्रशासनिक गाइडलाइंस के अनुसार मटन मार्केट और सब्जी बाजार को अलग-अलग स्थान पर होना चाहिए ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा के मानकों का पालन हो सके।
साल भर पहले मटन मार्केट को सब्जी बाजार से पहदा रोड स्थित नगर पालिका द्वारा 38 लाख रुपए की लागत से निर्मित 33 दुकानों में शिफ्ट किया गया था और केवल कुछ ही महीना के भीतर ही मटन मार्केट के दुकान वापस सब्जी बाजार में अपनी दुकान लगाने लगे। मछली बेचने वाले के पसरे कतारों में लगे हैं।
अंबेडकर चौक जो नगर में प्रवेश का मुख्य द्वार है, वहां मटन की दुकान खुली हुई है। अंबेडकर चौक से प्रतिदिन अधिकारियों और नागरिकों का गुजरना होता है बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष गंभीर सिंह ठाकुर का कहना है कि यह स्थिति न केवल शहर की स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हानिकारक है बल्कि नगर पालिका की कमजोर प्रशासनिक क्षमता को भी उजागर करती है जो कि आवश्यक सुधारकों की जरूरत को इंगित करती है।
हम यही खुश, भले कुछ देना पड़े -दुकानदार
मटन व्यापारियों ने कहा कि सब्जी बाजार एक जमा जमाया मार्केट है, जहां ग्राहकों का आना-जाना निरंतर रहता है। मटन मार्केट में धंधा बट जाता है। कंपटीशन के चक्कर में मन मुताबिक भाव भी नहीं मिलता, मगर यहां भाव भी अच्छा मिलता है। माल भी दुगना बिकता है। यहां जमा जमाया मार्केट है। हम यही खुश हैं। भले ही हमें इसके लिए अफसर को खुश रखना पड़ता है।
सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार मटन मार्केट सब्जी मार्केट में नहीं होना चाहिए , मगर यहां सब्जी बाजार के साथ ही लग रहा है। दुर्गंध न फैले, इसके लिए गाइड लाइन में यह है कि मीट को जिस फ्रिज में रखा जाएगा, उसका दरवाजा पारदर्शित हो मगर यहां किसी भी दुकान में फ्रिज या फ्रीजर नहीं है। मीट दुकान में कूड़े के निपटारे के लिए समुचित व्यवस्था होनी चाहिए मगर यहां के मटन मार्केट में कोई व्यवस्था तक नहीं है जिसके कारण आमजनों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।
और ज्यादा कड़ी कार्रवाई करेंगे-सीएमओ
इस मामले में खिरोद भोई सीएमओ ने कहा कि प्रशासनिक अमला द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है मगर शहर के प्रति जिम्मेदारियों को अनदेखी करने वाले कुछ लोगों द्वारा अव्यवस्था के हालात पुन: निर्मित हो जाते हैं। अब और भी कड़ी कार्यवाही की जरूरत है जो हम जल्द ही करेंगे।