बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 अक्टूबर। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला पंचायत सभाकक्ष में संकुल शैक्षिक समन्वयकों के कामकाज की समीक्षा की।
उन्होंने शिक्षा की महत्ता को रेखांकित करते हुए स्कूलों में बेहतर शैक्षिक माहौल के साथ भावी पीढ़ी के निर्माण पर बल दिया और संकुल समन्यवकों को शिक्षक एवं विभाग के मध्य सेतु बनने की बात कही।
कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक बच्चों के भविष्य संवारने के साथ समाज में आदर्श स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक स्वयं नैतिकता और ईमानदारी क़ा मिसाल बने।
शिक्षक स्कूलों के लिए तय शैक्षिक कार्य अवधि में पूरी क्षमता लगाकर बेहतर परिणाम लाएं। उन्होंने कहा कि कुछ शिक्षकों के अमर्यादित कृत्य से पूरे विभाग की छवि धूमिल होती है। उन्होंने दो टूक कहा कि कर्तव्य में लापरवाही या पद की गरिमा को दाग़दार करने वाले शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी वहीं बेहतर शैक्षणिक कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब हर महीने संकुल समन्वयकों की बैठक ली जाएगी जिसमें महीने भर की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। संकुल समन्वयक अपने संकुल अंतर्गत शैक्षिक गतिविधियों मे किये गए कार्यों का प्रेजेटेशन देंगे। आगामी बोर्ड परीक्षा में जिले की रैकिंग बेहतर करने की रणनीति बनाएं।
बताया गया कि जिले के 5 विकासखंडो में कुल 192 संकुल है तथा प्राथमिक से लेकर उच्चत्तर माध्यमिक तक कुल 1558 शासकीय स्कूल हैं वहीं 14 प्राचार्य, 1302 व्याख्याता एवं 174 सहायक शिक्षक विज्ञान, 120 प्रधानपाठक एवं 1771 शिक्षक कार्यरत हैं। विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत 52 बलवाड़ी का संचालन किया जा रहा है। इसीतरह विकासखंड भाटापारा अंतर्गत 32, कसडोल अंतर्गत 95,पलारी अंतर्गत 39 एवं विकासखंड सिमगा अंतर्गत 22 बालवाड़ी का संचालन किया जा रहा है। नव प्रेरणा कार्यक्रम अंतर्गत मासिक परीक्षा के आधार पर 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने पर उपचारात्मक शिक्षा देकर मेरिट के लिए तैयार करना तथा परीक्षा उपरांत नीट एवं जेईई हेतु रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किया जाता है।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित, जिला मिशन समन्वयक, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक, सहायक परियोजना समन्वयक उपस्थित थे।


